अल्मोड़ा के धौलछीना में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर 28 दिसंबर को

📌 हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. ओपी यादव के नेतृत्व में लगेगा कैंप ✒️ विधायक मनोज तिवारी ने की लाभ उठाने की अपील सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा।…

अल्मोड़ा के धौलछीना में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर 28 दिसंबर को

📌 हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. ओपी यादव के नेतृत्व में लगेगा कैंप

✒️ विधायक मनोज तिवारी ने की लाभ उठाने की अपील

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। धौलछीना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 28 दिसंबर को देश के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डा. ओपी यादव के नेतृत्व में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगेगा। विधायक मनोज तिवारी ने उक्त जानकारी देते हुए लोगों से इस शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।

विधायक मनोज तिवारी ने यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि 28 दिसम्बर (गुरुवार) को अल्मोड़ा विधानसभा के भैसियाछाना विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, धौलछीना में प्रातः 11 बजे से 02 बजे तक देश के लोकप्रिय ह्रदय रोग विशेषज्ञ डा. ओपी यादव के नेतृत्व में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा।

शिविर मॆं डॉ. ओपी यादव एवं उनकी टीम ह्रदय रोगियों का परीक्षण करेगी। साथ ही जिले के नाक, कान, गला, हड्डी, आंखों के सरकारी चिकित्सक भी ग्रामीण मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे। उन्होंने क्षेत्र की ग्रामीण जनता से स्वास्थ्य शिविर में पंहुचने का आह्वान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *