Breaking: अल्मोड़ा में ‘अमृत सरोवर’ परियोजना का श्रीगणेश

—धरा में जल संरक्षण में मददगार होंगे ये विशेष तालाब
—इन स्थानों पर 15 अगस्त को होगा ध्वजारोहण कार्यक्रम
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी परियोजना ‘अमृत सरोवर’ का आज अल्मोड़ा जनपद में जिलाधिकारी वंदना सिंह के मार्गदर्शन में श्रीगणेश हो गया है। आज इसका शुभारंभ जिले के सभी विकासखंडों में हो गया है। परियोजना के तहत जगह—जगह तालाब बनाकर और उनका संरक्षण मनरेगा के तहत किया जा रहा है, ताकि धरा का जल स्तर बना रहे। इसमें जनप्रतिनिधि और ग्रामीण सहभागिता निभा रहे हैं।

दरअसल, इस परियोजना को आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में इस बार मनाए जा रहे अमृत महोत्सव से जोड़ा गया है। यही वजह है कि अल्मोड़ा जनपद में परियोजना के तहत 75 अमृत सरोवर बनाने का लक्ष्य दिया गया है। जिला विकास अधिकारी एवं परियोजना के जिला समन्वयक केएन तिवारी ने बताया कि जिले में अमृत सरोवर परियोजना के तहत तालाब तैयार किए जा रहे हैं, जिन्हें अमृत सरोवर नाम दिया गया है। इन्हीं अमृत सरोवरों से भविष्य में गिरते भू जल स्तर को रोकने में मदद मिलेगी।

इनके निर्माण में तकनीकी व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाएगा। इसके लिए संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं। श्री तिवारी ने बताया कि सभी ब्लाकों में मिलाकर जिले में अब तक 79 स्थानों का चयन कर लिया गया है, जहां अमृत सरोवर अस्तित्व में आएंगे और भविष्य में भी ऐसी अनुकूल जगहों का चयन होगा। उन्होंने बताया कि इन तालाबों का निर्माण मनरेगा समेत अन्य वित्तीय स्रोत व 15वें वित्त आयोग से किया जा रहा है।

जिला समन्वयक ने बताया कि सभी अमृत सरोवर 15 अगस्त तक तैयार किए जाने हैं। इसके बाद 15 अगस्त, 2022 को संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व शहीद परिवार के आश्रितों से अमृत सरोवर पर ध्वजारोहण होगा। इस परियोजना से जल संरक्षण की दिशा मे सकारात्मक पहल चलेगी और आम जनमानस जागृति आएगी।