सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
बीएड प्रशिक्षित महासंघ तीन सूत्रीय मांगों को लेकर मुखर हो गया है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों की भर्ती 2020 वर्षवार के आधार पर गतिमान है। जिसमें 31 मार्च 2021 तक के सभी रिक्त पदों को शामिल करने की मांग की, ताकि अधिकाधिक प्रशिक्षितों को रोजगार मिल सके। उत्तराखंड के शिक्षा से वंचित बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी।
शनिवार को बीएड महासंघ के प्रतिनिधियों ने क्षेत्रीय विधायक चंदन राम दास से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया को भर्ती के नियमों के अनुसार संपन्न कराने के लिए अदालत में उत्तराखंड सरकार को ठोस पैरवी करनी होगी। जिससे प्रकरण शीघ्र निस्तारित हो सकेगा। उन्होंने कहा कि रिक्त पदों पर सरकार ने अतिथि शिक्षकों की भती नहीं करनी चाहिए। जिससे बीएड प्रशिक्षितों जिनकी उम्र सीमा पर हो रही है। उनकी स्थायी रोजगार की उम्मीद समाप्त हो जाएगी। विधायक ने शिष्टमंडल को भरोसा दिलाया और मुख्यमंत्री के साथ ही शिक्षामंत्री से वार्ता करने की बात की। इस दौरान महेश पांडे, नवीन पांडे, भूपेश पांडे, पूरन कनवाल, गणेश गोस्वामी आदि मौजूद थे।
Bageshwar News: तीन सूत्रीय मांगों को लेकर बीएड प्रशिक्षित महासंघ मुखर, विधायक को सौंपा ज्ञापन
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर बीएड प्रशिक्षित महासंघ तीन सूत्रीय मांगों को लेकर मुखर हो गया है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों की भर्ती…