HomeBreaking Newsहल्द्वानी ब्रेकिंग : बनभूलपुरा पुलिस ने तीन शातिरों के पास से पकड़ी...

हल्द्वानी ब्रेकिंग : बनभूलपुरा पुलिस ने तीन शातिरों के पास से पकड़ी एक किलो से ज्यादा चरस, नहीं बता रहे कहां से लाए

हल्द्वानी। बनभूलपुरा पुलिस ने तीन युवको के हवाले एक एक किलो45 ग्राम चरस बरामद की है। गिरफ्तार किए गए लोगों पर इससे पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने रात भर उनसे पूछताछ की।
मिली जानकारी के अनुसार बनभूलपुरा पुलिस थाने की टीम द्वारा गौला पार्किंग स्लाटर हाउस के पीछे से 42 वर्षीय हरीश चन्द्र पुत्र टीका राम निवासी सुयाल कालोनी आईटीआई बरेली रोड हल्द्वानी, 27 वर्षीय रवि गुप्ता पुत्र स्व0धर्म पाल निवासी दुर्गा कालोनी टीआऱवी स्कूल वाली गली गौजाजाली बनभूलपुरा और 42 वर्षीय मनोज कुमार गुप्ता पुत्र गंगा शरण निवासी गली नं. 9 रामपुर रोड, मंगलपडाव हल्द्वानी को चरस के साथ गिरफ्तार किया। चरस के स्रोत के बारे में पूछताछ करने पर एक दूसरे का होना बता रहे थे। बार बार पूछने पर कुछ बताने को तैयार नहीं थे। इसके बाद उन्हें थाने में लेजाकर रात भर पूछताछ की गई। आज उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा।
ब्रेकिंग न्यूज : उत्तराखंड और हिमाचल को जोड़ने वाला निर्माणाधीन फेडिज मोटर पुल धराशाई
हरीश चन्द्र के कब्जे से 420 ग्राम चरस, 440 रुपये व एक मोबाइल फोन, रवि गुप्ता उपरोक्त के कब्जे से 315 ग्राम चरस, 590/- रुपये व एक काले रंग का वीवो कम्पनी का मोबइल तथा मनोज कुमार गुप्ता के कब्जे से 310 ग्राम चरस व 430/- रुपये व वीवो कम्पनी का काले रंग का मोबाइल बरामद हुआ। बरामद कुल चरस का वजन कुल 1किलो 5 ग्राम है।
रवि गुप्ता पर इसे पहले भी कम से कम पांच केस दर्ज है। जिनमें जान से मारने के प्रयास के मामले भी हैं।पुलिस की टीम में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा मो. यूनुस खान एसआई रमेश चन्द्र पंत, कांस्टेबल दिलशाद अहमद, अमनदीप सिंह, कमल पंत प्रकाश शर्मा व सुरेन्द्र नैनवाल शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments