रामनगर। कार्तिक पूर्णिमा पर गर्जिया माता मंदिर के पास कोसी नदी में स्नान पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के दृष्टिगत नए आदेश जारी करके चेतावनी दी गई है कि इस आदेश की अवहेलना करते हुए 29 व 30 नवंबर को गर्जिया में कोई भी श्रद्धालू स्नान करेगा तो उसके खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उपजिलाधिकारी विजय नाथ शुक्ल ने कल देर रात इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। आदेश में उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत गर्जिया मंदिर के आसपास कोसी नदी के तट पर कार्तिक पूर्णिमा का 29 से 30 नवंबर के बीच होने जा रहा स्नान पर्व स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों व जन समूहों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
PNB ग्राहकों के लिए 1 दिसंबर से बदल जाएगा ATM से पैसे निकालने का तरीका