बागेश्वरः बालीघाट-धरमघर सड़क सुधरकर बनेगी डेढ़ लेन

👉 पहले चरण में 40.82 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः बालीघाट-धरमघर मोटरमार्ग की चौड़ाई बढ़ेगी यानी यह मार्ग पर डेढ़ लेन हो…

10 गरीब मेधावी बेटियों की पढ़ाई में मददगार बनेगी रेडक्रास सोसायटी

👉 पहले चरण में 40.82 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः बालीघाट-धरमघर मोटरमार्ग की चौड़ाई बढ़ेगी यानी यह मार्ग पर डेढ़ लेन हो जाएगा। इसके लिए प्रथम चरण के कार्य के लिए 40.82 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत हो गई है। इससे लगभग 60 हजार से अधिक आबादी को लाभ मिलेगा।

कपकोट विकास खंड के दुग नाकुरी तहसील को जोड़ने वाला डंगोली, सैलानी, दाड़िमखेत, हड़बाड़, पंद्रहपाली, बालीघाट, दोफाड़ होते हुए धरमघर तक जाता है। बालीघाट से धरमघर तक एक लेन से डेढ़ लेन में परिर्वतन और सुधारीकरण किया जाएगा। जिसके लिए शासन ने प्रथम चरण में 40.82 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत कर दी है। विधायक सुरेश गढ़िया ने कहा कि प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। जिस पर शीघ्र अग्रिम कार्रवाई होगी। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है। कहा कि डबल इंजन की सरकार ग्राम पंचायतों को सड़कों से जोड़ने का काम कर रही है। जिससे सशक्त कपकोट, समृद्ध कपकोट का सपना साकार होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *