सीएनई रिपोर्टर, गरुड़ (बागेश्वर)
बैजनाथ निवासी एक युवक की चमोली जिले के तलवाड़ी के पास लोल्टी गधेरे में बहने से मौत हो गई है। पुलिस ने 24 घंटे बाद थराली बैंड के पास से शव बरामद किया है। मृतक जिला सहकारी बैंक में कार्यरत था। बीते सोमवार की सुबह नौ बजे यह घटना घटी।
मालूम हो कि बैजनाथ निवासी 22 वर्षीय शुभम पुत्र गोविंद राम बीते सोमवार को अपनी बुलट से थराली से गरुड़ की ओर आ रहा था। तलवाड़ी के पास लोल्टी गधेरा सुबह नौ बजे पूरी उफान पर था। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now
Uttarakhand : वन दरोगा भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र (Admit Card) जारी, ऐसे करें डाउनलोड
इसी बीच पानी के तेज बहाव में बुलट अनियंत्रित होकर नीचे खाई में गिर गई और दोनों बह गए। आसपास के लोगों ने वाहन को बहते देख शोर भी मचाया, लेकिन बुलट थोड़ी दूरी पर मिल गई, लेकिन युवक का कहीं पता नहीं चल सका। मंगलवार को एसडीआरएफ की टीम ने एक बार फिर रेस्क्यू किया।
करीब नौ बजे थराली बैंड के पास उसका शव बरामद किया गया। देर शाम चमोली पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। युवक जिला सहकारी बैंक थराली शाखा में कार्यरत था और सोमवार को अपने घर आ रहा था। घटना के बाद उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बाबा का बवाल : ठग साधु को सीएम धामी से किसने मिलवाया ! जांच शुरू, कई अधिकारियों पर गिर सकती है गाज
अन्य खबरें
1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य यशपाल का दिल का दौरा पड़ने से निधन
Haldwani : गर्भवती महिला को ला रही एंबुलेंस काठगोदाम-हेड़ाखान मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त, चालक घायल
ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now
Haldwani Breaking : देर रात सुशीला तिवारी अस्पताल में तीमारदारों और डॉक्टरों के बीच जमकर मारपीट
GOVT. JOB ALERT : उत्तराखंड में निकली समूह ‘ग’ के 434 पदों पर भर्ती, आवेदन शुरू – जानिए पूरी डिटेल