HomeUttarakhandBageshwarBageshwar News: दिव्य व भव्य स्वरूप में सामने आएगा बागनाथ मंदिर क्षेत्र

Bageshwar News: दिव्य व भव्य स्वरूप में सामने आएगा बागनाथ मंदिर क्षेत्र

— पर्यटन सचिव दलीप जावलकर का स्थलीय निरीक्षण, जरूरी निर्देश दिए
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
प्रदेश के पर्यटन सचिव दलीप जावलकर ने कहा है कि बागनाथ मंदिर समेत आसपास के क्षेत्रों को दिव्य एवं भव्य स्वरूप देने के लिए विकास कार्य किये जायेंगे। उन्होंने बागनाथ धाम में स्वदेश दर्शन योजना अंतर्गत प्रस्तावित निर्माण कार्यो के संबंध में अधिकारियों के साथ जिला कार्यालय में बैठक की तथा बागनाथ मंदिर में प्रस्तावित कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया।

उन्होंने कहा कि हर साल बागनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़े तथा यात्रियों को मंदिर तक पहुंचने के लिए सुगम एवं सुरक्षित निर्माण कार्य करने व स्थानीय निवासियों की आर्थिकी को बढ़ाने के दृष्टिगत विकास कार्य किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी लोगों के आस्था के प्रतीक घाटो का बेहतर विकास होगा। सचिव पर्यटन ने कहा कि जनपद की सांस्कृति, ऐतिहासिक, धार्मिक और प्राकृतिक विरासत में पर्यटन के विकास और रोजगार सृजन के लिए विशाल क्षमता है, इसलिए पर्यटन सर्किट के एकीकृत विकास के उद्देश्य से स्वदेश दर्शन योजनान्तर्गत कार्य कियें जाए। उन्होंने कहा कि पर्यटक परिपथों को विकसित करने की आवश्यकता हैं।

उन्होंने कहा कि पर्यटक परिपथों को इस प्रकार विकसित किया जाना चाहिए और पारिस्थितिकीय व सांस्कृतिक संरक्षण के साथ ईको-पर्यटन को विकसित किया जाए। उन्होंने कहा कि योजनबद्ध और प्राथमिकता के आधार पर पर्यटन क्षमता वाले साइटो को विकसित करने पर जोर दिया। आजीविका पैदा करने के लिए स्थानीय कला, संस्कृति, हस्तशिल्प, व्यंजन आदि को बढ़ावा दिया जाय। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट के दायरे में किसी व्यक्ति की जमीन आती है, तो संबंधित व्यक्ति से भी वार्ता कर ली जाए। उन्होंने कहा कि मंदिर में प्रसाद वितरण की उचित व्यवस्था हो। इस दौरान सचिव ने कन्सल्टन्ट को हैरिटेज कंपोनेंट जोड़ने को भी निर्देश दिये। बैठक के उपरांत सचिव पर्यटन ने बागनाथ मंदिर पहुंचकर प्रस्तावित कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया व आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

इस दौरान अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन पूजा गर्ब्याल, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, मुख्य विकास अधिकारी संयज सिंह, उपजिलाधिकारी हरगिरि, अपर निदेशक पर्यटन पूनम चंद, अधिशासी अभियंता लोनिवि राजकुमार, सिंचाई योगेश काण्डपाल, पेजयल निगम वीके रवि, ग्रामीण निर्माण विभाग रमेश चन्द, क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी डॉ. चन्द्र सिंह चौहान, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्या, दलीप खेतवाल, बाला दत्त तिवारी, अध्यक्ष बागनाथ मंदिर कमेटी नन्दन सिंह रावत, पुजारी हेम जोशी, कन्सल्टन्ट हेम जोशी, अजय जोशी आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments