Bageshwar: अगर कोताही बरती, तो बर्दाश्त नहीं होगी—रीना

— डीएम ने गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण व अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच के निर्देश दिएसीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरजिलाधिकारी रीना जोशी ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए…

— डीएम ने गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण व अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच के निर्देश दिए
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिलाधिकारी रीना जोशी ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि वह गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत पंजीकरण कराएं। संस्थागत प्रसव कराने के बाद बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित कराएं। प्रसव पूर्व लिंग जांच कराना कानूनन जुर्म है। उन्होंने अल्ट्रासाउंड केंद्रों की नियमित जांच करने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी तरह की कोताही सहन नहीं की जाएगी।

यह निर्देश उन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की समीक्षा बैठक में दिए। उन्होंने कहा एनएचएम योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी जनता को उचित एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं देना है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी गर्भवती महिलाओं के गर्भधारण से ही उन्हें पंजीकृत कर उनका प्रसव काल तक नियमित जॉच कराएं, साथ ही गर्भवती महिलाओं को आयरन, कैल्शियम की गोलियां व टीडी डोज देना भी सुनिश्चित करें।

सीएमओ सुनीता टम्टा ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत मातृ एवं बाल स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, चिकित्सालयों का सुदृढीकरण, मोबाइल मैडिकल यूनिट, 108 एम्बुलेंस सर्विस, प्रतीरक्षण एवं पल्स पोलियों कार्यक्रम, हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलसिस योजना, वैक्टर बोर्न डिजीज कन्ट्रोल, राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय तम्बांकु नियंत्रण कार्यक्रम, कुष्ठ रोग निवारण आदि कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जिनका जनता को लाभ मिल रहा है।

उन्होंने बताया कि जनपद में एक जिला चिकित्सालय के साथ ही तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 29 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 89 स्वास्थ्य उप केंद्रों के साथ ही एक-एक टीबी क्लिनिक, ब्लैड बैंक, डायलिसिस केन्द्र, ट्रामा सेंटर संचालित है। इन चिकित्सालयों में स्वीकृत 107 चिकित्सकों के सापेक्ष 104 कार्यरत है। पैरामेडिकल संवर्ग में 189 के सापेक्ष 104 कार्यरत हैं, 90 पद रिक्त है, जिस पर जिलाधिकारी ने नियमित रिक्त पदों को आउटसोंर्सिंग से भरने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह इमलाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *