Bageshwar Breaking: पहाड़ी से गिरकर महिला की मौत, घास काटते वक्त हुआ हादसा

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरएक महिला की पहाड़ी से गिरकर मौत हो गई। वह अपनी बहू के साथ पास के जंगल में घास लेने गई थी। घास…




सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
एक महिला की पहाड़ी से गिरकर मौत हो गई। वह अपनी बहू के साथ पास के जंगल में घास लेने गई थी। घास काटते समय उसका पैर फिसल गया और वह गहरी खाई में गिर गई। हादसे में महिला के सिर तथा अन्य शरीर में गहरी चोट लग गई। सूचना के बाद अन्य लोग जंगल गए और महिला को अस्पताल लाए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। News WhatsApp Group Join Click Now

उत्तराखंड : स्कूल चले हम… कर लीजिए तैयारी हो- गए आदेश जारी

कोतवाली क्षेत्र के द्यांगण गांव निवासी 55 वर्षीय हीरा देवी पत्नी भूपाल सिंह कठायत अपनी बहू तथा अन्य महिलाओं के साथ पास के जंगल में घास काटने गई थी। घास काटते समय उसका पैर फिसल गया और वह खाई में गिर गई। इस हादसे में उसके सिर समेत शरीर में गहरे जख्म हो गए।

बड़ी खबर : यहां मिला हल्द्वानी के लापता व्यापारी पवन कन्याल का शव

बहू ने इसकी सूचना फोन परिजनों को दी। फोन से मिली सूचना के बाद आसपास के लोग जंगल पहुंचे। घायल महिला को जिला अस्पताल लाए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर कर दिया। अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। इस घटना के बाद से गांव में शोक की लहर है। इधर, कोतवाल डीआर वर्मा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

Haldwani : फेसबुक पर महिला से दोस्ती को लेकर बवाल, एक गिरफ्तार, साथी की तलाश

उत्तराखंड : चंपावत से पिथौरागढ़ आए थे चचेरे भाई की शवयात्रा में, लेकिन क्या पता था कि यहां ले डूबेगा काल


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *