HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर : डनफाट क्षेत्र में दिनदहाड़े आ धमके 3 गुलदार

बागेश्वर : डनफाट क्षेत्र में दिनदहाड़े आ धमके 3 गुलदार

👉 चाय बागान में महिलाओं ने बमुश्किल बचाई जान

👉 गांवों में फैली दहशत, वन विभाग ने सुध नहीं ली

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर | गरुड़ के डनफाट क्षेत्र में दिनदहाड़े तीन गुलदार आ धमके। जिससे गांवों में अफरा-तफरी मच गई। चाय बागान में काम कर रही महिलाओं ने बमुश्किल भागकर जान बचाई। इससे ग्रामीणों में दहशत है। ग्रामीणों ने तत्काल गांव में पिंजरा लगाकर गुलदारों को पकड़ने की मांग की है।

दिनदहाड़े डनफाट क्षेत्र में तीन गुलदार आ धमके। जिससे नौटा-कटारमल, शांतिबाजार, धैना, बढ़प्यार आदि गांवों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने बमुश्किल भागकर जान बचाई। ग्रामीण अंदर से बर्तन बजाते रहे। कुछ देर बाद गुलदार जंगल की ओर भाग गए।

पूर्व राज्यमंत्री गोपाल दत्त भट्ट ने बताया कि कुछ दिनों से गुलदारों ने डनफाट के जंगल में डेरा जमाया है। उनका कहना है कि वन विभाग को सूचित करने के बाद भी कोई अधिकारी व कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा।

उन्होंने कहा कि वन विभाग किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है। यदि भविष्य में बड़ी घटना होती है, तो वन विभाग जिम्मेदार होगा। धैना के ग्राम प्रधान हरीश भट्ट, जागरूक नागरिक तारा दत्त भट्ट, सुरेश जोशी आदि ने वन विभाग से शीघ्र गांव में पिंजरा लगाकर गुलदारों को पकड़ने की मांग की है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments