YTDO करायेगा मां वैष्णव देवी, बाबा अमरनाथ एवं कश्मीर यात्रा, पढ़िए संपूर्ण कार्यक्रम

सीएनई रिपोर्टर, नैनीताल/अल्मोड़ा पर्यटन की सुप्रसिद्ध संस्था वाईटीडीओ द माल, नैनीताल द्वारा 9 दिवसीय मां वैष्णव देवी, बाबा अमरनाथ व कश्मीर यात्रा कराई जायेगी। यात्रा…

सीएनई रिपोर्टर, नैनीताल/अल्मोड़ा

पर्यटन की सुप्रसिद्ध संस्था वाईटीडीओ द माल, नैनीताल द्वारा 9 दिवसीय मां वैष्णव देवी, बाबा अमरनाथ व कश्मीर यात्रा कराई जायेगी। यात्रा का आयोजन 19 जुलाई, 2022 से 27 जुलाई, 2022 के मध्य होगा।

उल्लेखनीय है कि अमरनाथ यात्रा धार्मिक दृष्टि से बेहद महत्त्वपूर्ण है। बर्फ की चादर लिपटे हिमालय के शिखर, ठंडी पहाड़ी हवाओं के बीच अमरनाथ की यात्रा आस्था के साथ प्रकृति का संगम भी है। यहां की प्रमुख विशेषता पवित्र गुफा में बर्फ से प्राकृतिक शिवलिंग का निर्मित होना है। आषाढ़ पूर्णिमा से शुरू होकर सावन महीने के रक्षाबंधन तक पवित्र हिमलिंग के दर्शन के लिए लाखों लोग यहां पहुंचते हैं।

इधर वाईटीडीओ के संचालक वीएमएस खाती ने बताया कि अमरनाथ यात्रा के साथ ही इस टूर में मां वैष्णों देवी की यात्रा भी इसमें शामिल की गयी है। वैष्णो देवी को माता रानी एवं त्रिकुटा के नाम से भी जाना जाता है। जुलाई माह में इन स्थलों की धार्मिक यात्रा का एक विशेष आनन्द है। उन्होंने बताया कि यात्रा में शामिल होने के इच्छुक लोगों को अग्रिम पंजीकरण करवाना आवश्यक है।

यह है संपूर्ण यात्रा कार्यक्रम —

⏩ 19 जुलाई सायं 6.30 बजे गरीब रथ द्वारा काठगोदाम से जम्मू हेतु प्रस्थान (रात्रि रेल) यात्रा द्वारा

⏩ 20 जुलाई पर्यटक प्रातः 9.35 बजे जम्मू रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे तत्पश्चात कटरा हेतु प्रस्थान कुछ समय होटल में विश्राम के पश्चात माँ वैष्णो देवी हेतु प्रस्थान 21 जुलाई

⏩ 21 जुलाई को सम्पूर्ण दिवस मां वैष्णो देवी, भैरव मंदिर एवं अर्धकुमारी दर्शन, रात्रि विश्राम कटरा

⏩ 22 जुलाई प्रातः 6 बजे कटरा से श्रीनगर हेतु प्रस्थान। सायंकाल पर्यटक श्रीनगर पहुंच जायेंगे। रात्रि विश्राम श्रीनगर।

⏩ 23 जुलाई पर्यटकों को श्रीनगर की प्रसिद्ध डल झील में शिकारे (नाव) द्वारा सैर करायी जायेगी। तत्पश्चात बालटाल हेतु प्रस्थान रात्रि विश्राम बालटाल।

⏩ 24 जुलाई सम्पूर्ण दिवस बाबा अमरनाथ के दर्शन हेतु निर्धारित रहेगा। (बालटाल से 14 किमी की आसान पैदल / घोड़े / डाडी की यात्रा करके पर्यटक बाबा अमरनाथ की गुफा में हिमशिवलिंग के दर्शन करेंगे। दर्शनोपरान्त पुनः 14 किमी. की यात्रा करके पर्यटक बालटाल पहुँच जायेंगे इच्छुक पर्यटक बालटाल से हवाई यात्रा करके भी पंचतारणी तक आ जा सकते हैं।) रात्रि विश्राम बालटाल।

⏩ 25 जुलाई प्रातः 6 बजे बालटाल से श्रीनगर हेतु प्रस्थान। सायंकाल में पर्यटकों को श्रीनगर दृश्यावलोकन कराया जायेगा। रात्रि विश्राम श्रीनगर।

⏩ 26 जुलाई प्रातः 8 बजे पर्यटकों को कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल गुलमर्ग घुमाने के लिए ले जाया जायेगा। पर्यटकों को सायंकाल में शंकराचार्य मंदिर के दर्शन भी कराये जायेंगे। रात्रि विश्राम श्रीनगर।

⏩ 27 जुलाई श्रीनगर से हवाई यात्रा की बुकिंग की उपलब्धता के अनुसार दिल्ली हेतु प्रस्थान, तत्पश्चात सम्पर्क क्रान्ति/रानीखेत एक्सप्रेस द्वारा दिल्ली से काठगोदाम हेतु प्रस्थान।

⏩ श्री खाती ने बताया कि यात्रा सुखद हो इसके लिए वाईटीडीओ टूर प्रयासरत है। इस 9 दिवसीय बाबा अमरनाथ एक जम्मू श्रीनगर यात्रा में काठगोदाम- जम्मू-काठगोदाम के मध्य की दूरी यातानुकुलित (AC) रेलवे द्वारा तय की जायेगी। जम्मू से श्रीनगर बालटाल श्रीनगर की यात्रा सुविधाजनक बस द्वारा तय से की जायेगी। श्रीनगर से दिल्ली की यात्रा हवाई जहाज से की जायेगी।

⏩ उन्होंने यात्रा में सम्मिलित होने के इच्छुक पर्यटकों से अनुरोध किया है कि हवाई यात्रा, अग्रिम रेलवे आरक्षण, माँ वैष्णो देवी, अमरनाथ यात्रा पंजीकरण हेतु यथाशीघ्र संपर्क करें।

विशेष —

⏩ पर्यटकों को समस्त स्थलों में आवास सुविधापूर्ण एवं स्वच्छ होटलों में प्रदान किया जायेगा।

⏩ डारमेट्री या धर्मशाला में आवास व्यवस्था नहीं होगी।

⏩ परिस्थितिवश पर्यटकों को बालटाल में टैन्ट में विश्राम करना होगा।

⏩ रेलवे स्टेशनों में सामान उठाने के लिए कुली का किराया स्वयं देना होगा।

⏩ अग्रिम हवाई आरक्षण रेलवे आखाण, माँ वैष्णो देवी एवं बाबा अमरनाथ के पंजीकरण एवं दर्शन हेतु यात्रियों को नाम, उम्र, जन्मतिथि प्रमाणपत्र, निवास पता एवं 5 पासपोर्ट साईज की फोटो भेजना आवश्यक होगा।

⏩ पर्यटकों को यात्रा के दिन काठगोदाम रेलवे स्टेशन तक स्वयं आना होगा पर्यटक यात्रा में अपना मूल पहचान पत्र अवश्य रखें।

⏩ यात्रा आरक्षण में समय का अवश्य ध्यान दें।

⏩ यात्रियों को चाहिए कि यात्रा के दौरान वे अपने साथ गरम कपड़े, अच्छा टार्च, हल्का रेनकोट एवं खाने के लिए सूखे मेवे आवश्यक दवाईयां विशेष रूप से दस्त एवं पेचिश की स्तरीय दवाईयां अपने साथ अवश्य रखें।

⏩ यात्रियों को चाहिए यात्रा के दौरान केवल मिनरल वाटर का ही प्रयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *