BageshwarUttarakhand
बागेश्वर न्यूज़ : अगस्त क्रांति पर किया पौधरोपण
बागेश्वर। अगस्त क्रांति के अवसर पर जिला आर्य समाज ने नंदा स्मृति वाटिका नीलेश्वर में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर देवकी लघु वाटिका से उपलब्ध कराए रीठा, अमरूद, सिलिंग, बांज समेत विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपित किए गए। इस अवसर पर सार्वदेशिक मंत्री गोविंद सिंह भंडारी, रमेश प्रकाश पर्वतीय, राजेन्द्र सिंह, प्रशांत सिंह, कैलाश कठायत आदि उपस्थित थे।