बागेश्वर। विश्व पर्यावरण दिवस पर वन विभाग द्वारा जौलकंडे गांव के विभिन्न क्षेत्रों में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रजाति के लगभग दो दर्जन पौधों का रोपण किया गया। गांव में आयोजित गोष्ठी में वन दरोगा भोपाल राम ने वनों को आग से बचाने के लिए अपील की साथ ही पर्यावरण संतुलन की जानकारी दी। रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला चेयरमैन अशोक धोनी ने विश्व पर्यावरण दिवस के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान वन विभाग के वन रक्षक लाल सिंह, मोहन सिंह, रमेश चंद्र, सोनी, धर्मेंद्र कुमार, धर्मेंद्र मोबाइल, नीरज सिंह आदि उपस्थित थे। इसके साथ ही रेड क्रॉस सोसायटी के जिला सचिव आलोक पांडे के नेतृत्व में शांति वन मंडल सेरा में पौधारोपण किया गया। इस दौरान वृक्ष मित्र किशन सिंह समेत कई स्वयंसेवी उपस्थित रहे।
ताजा खबरें मोबाइल पर प्राप्त करने के लिए अभी हमारा व्हाट्सएप्प ग्रुप ज्वाइन करें! Click Now