HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी : 108वां किसान मेला आज से शुरू, गौलापार गांव में किसानों...

हल्द्वानी : 108वां किसान मेला आज से शुरू, गौलापार गांव में किसानों को वर्चुअल मोड दिखाया गया मेला

हल्द्वानी। पंतनगर में 108वां किसान मेला आज से वर्चुवल मोड में शुरू हो गया है। जो 13 से 16 अक्टूबर तक रहेगा। उद्धघाटन समारोह का कार्यक्रम डॉ. कंचन नैनवाल, वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केंद्र ज्योलीकोट ने सुंदरपुर रैकवाल, गौलापार गांव में किसानों को वर्चुअल मोड में दिखाया। इससे किसानों को किसान मेले की विस्तृत जानकारी प्राप्त हुई। डॉ. कंचन नैनवाल ने किसानों के खेतों का भृमण किया। उड़द की उन्नतशील प्रजाति पंत उड़द 31 के क्लस्टर प्रदशर्न का प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन भी किया। रबी फसलों की उन्नतशील प्रजातियां के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस कार्यक्रम में 20-25 किसानों ने प्रतिभाग किया। सुंदरपुर रैकवाल गांव की ग्राम प्रधान उमा रैकवाल, प्रगतिशील कृषक एवं सामाजिक कार्यकर्ता नीरज रैकवाल, दलीप रैकवाल आदि भी शामिल रहे।

खबरों को अपने मोबाइल पर पाने के लिए लिंक को दबाएं
Link

ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी की हार्ड कॉपी रखने का झंझट खत्म

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments