बागेश्वर ब्रेकिंग : संदिग्ध परिस्थितियों में बुर्जुग की मौत, जांच में जुटी पुलिस

बागेश्वर। एक बुर्जुग की तबीयत बिगड़ गई। उनके मुंह से झांक निकल रहा था। स्वजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। डाक्टरों ने गंभीर बताते…


बागेश्वर। एक बुर्जुग की तबीयत बिगड़ गई। उनके मुंह से झांक निकल रहा था। स्वजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। डाक्टरों ने गंभीर बताते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। जहां रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के असल कारणों का पता चल सकेगा।

बागेश्वर के फटगली निवासी 60 वर्षीय गणेश दत्त पुत्र प्रेम बल्लभ की अचनाक तबीयत बिगड़ गई। स्वजनों के अनुसार उनके मुंह से झांक निकल रहा था। उन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टरों ने उपचार शुरू किया। लेकिन स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। स्वजनों के अनुसार वह अल्मोड़ा की तरफ जा रहे थे और रास्ते में बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखा।


Breaking Uttarakhand : पूर्व मंत्री यशपाल आर्य और संजीव आर्य पर 20 लोगों ने किया जानलेवा हमला

कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बताया कि संदिग्ध मौत की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम कर शव स्वजनों को सौंप दिया गया है। घटना की जांच की जाएगी। स्वजनों से भी पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि मुंह से झांक आने से कायस लगाए जा रहे हैं, कि बुजुर्ग ने कुछ जहरीला पदार्थ का सेवन किया होगा।

Big Breaking, Uttarakhand : पीएम मोदी की रैली में जा रही बस कार से टकराई, चार लोगों की मौत


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *