बागेश्वर। जिलाधिकारी विनीत कुमार ने गुरूवार को जौलकांडे भ्रमण के दौरान प्रवासी ललित लोहुमी द्वारा आत्मनिर्भर अभियान के तहत प्रारंभ किए हिमालय रेस्टोरेंट का शुभारंभ किया। इस दौरान रेडक्रास चेयरमैन अशोक लोहुमी के अनुरोध पर जिलाधिकारी ने रेस्टोरेंट में विदयुत संयोजन देने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी को भावना लोहुमी द्वारा बनाई पेंटिंग भेंट की। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रवासियों को हरसंभव सहायता दी जाएगी।
? न्यूज़ व्हाट्सएप ग्रुप click now ?
उन्होंने प्रवासी ललित व छात्रा भावना लोहुमी की पेंटिंग की प्रशंसा की। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रिया उप्रेती व उप प्रधान नैना लोहुमी ने जिलाधिकारी का स्वागत किया तथा गांव के मोटर मार्ग की मरम्मत करने, जौलकांडे के पूर्व रेंज कार्यालय में इको टूरिज्म विकसित करने तथा जजी से जौलकांडे पैदल मार्ग को टेकिंग रूट बनाने की मांग की। इसके बाद जिलाधिकारी ने जौलकांडे में कुमंविनि के माउंटेन बाइकिंग सेंटर का अवलोकन किया व शीघ्र इसकी डीपीआर बनाने के निर्देश दिए।
नैनीताल ब्रेकिंग : दुनिया में पहली बार 2170 मीटर की ऊंचाई पर दिखा किंग कोबरा, देखें वीडियो