सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोडके (IPS) के सख्त निर्देश पर चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थ और शराब तस्करी के विरुद्ध अभियान के तहत बागेश्वर की कपकोट पुलिस टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक अल्टो कार से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है और वाहन को भी जब्त कर लिया है।
26 पेटी शराब और एक वाहन सीज
थाना कपकोट पुलिस की टीम ने नियमित चेकिंग के दौरान वाहन संख्या UK-02 B-4849 (अल्टो कार) को रोका। वाहन की तलाशी लेने पर पुलिस को कुल 26 पेटी अवैध शराब मिली, जिसमें 11 पेटी मैक्डॉवल नं. 1 रम, 10 पेटी 8 PM गोल्ड व्हिस्की और 05 पेटी बीयर शामिल थी। कुल 252 बोतल अंग्रेजी शराब और 60 बोतल बीयर को अवैध रूप से बिना किसी वैध अनुमति के परिवहन किया जा रहा था।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान
मौके से गिरफ्तार किए गए दोनों तस्करों की पहचान तनुज गढ़िया उर्फ तारा (19 वर्ष), निवासी लीली, थाना कपकोट और सुमित शाही (19 वर्ष), निवासी असो, थाना कपकोट के रूप में हुई है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना कपकोट में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और वाहन को सीज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोडके ने दोहराया कि जनपद में अवैध शराब और मादक पदार्थों की बिक्री तथा तस्करी करने वालों के विरुद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं और जनता से भी इस नशा विरोधी अभियान में सहयोग करने की अपील की है।
