Badrinath Mangalore By Election Result Live Updates | बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा उप चुनाव के लिए मतगणना जारी है। दोनों विधानसभा सीटों पर 9वें चरण की काउंटिंग पूरी हो गई है। 9वें चरण की काउंटिंग के बाद कांग्रेस प्रत्याशी अपने निकतम प्रतिद्वंदी से आगे चल रहे हैं। निर्वाचन आयोग ने दोनों ही सीटों के लिए पर्यवेक्षक तैनात कर दिए हैं। उधर, भाजपा-कांग्रेस ने अपनी-अपनी जीत के दावे किए हैं। विदित हो कि दोनों सीटों के लिए 10 जुलाई को मतदान हुआ था।
9वें चरण- बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव अपडेट
बदरीनाथ सीट से कांग्रेस प्रत्याशी लखपत सिंह बुटोला 3415 वोटों से आगे
कांग्रेस प्रत्याशी लखपत सिंह बुटोला को 17657 वोट मिले
बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र सिंह भंडारी को 14242 वोट मिले
आठवें चरण – मंगलौर विधानसभा उपचुनाव अपडेट
मंगलौर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन 2065 वोटों से आगे
कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन को 27717 वोट मिले
बीजेपी प्रत्याशी उबैदुर रहमान (मोंटी) को 25652 वोट मिले
निर्वाचन आयोग ने बदरीनाथ के लिए आईएएस अनीता रामचंद्रन और मंगलौर के लिए सौरभ कुमार सुमन को पर्यवेक्षक बनाया है जबकि व्यय पर्यवेक्षक के रूप में क्रमश: आईआरएस सेवा के मनदीप पंवार और अनूप कुमार शर्मा को जिम्मेदारी सौंपी है। इसके साथ ही लाईजन अफसर भी तैनात किए गए हैं। बदरीनाथ सीट की मतगणना गोपेश्वर डिग्री कालेज, जबकि मंगलौर सीट काउंटिंग रोशनाबाद में हो रही है। दोनों ही मतगणना स्थलों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। मतगणना के लिए दोनों ही स्थानों पर 14-14 टेबिल लगाई गई हैं। अभी तक दोनों सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है। भाजपा और कांग्रेस ने मतगणना के लिए अपने-अपने एजेंटों की नियुक्ति कर दी है।