अयोध्या। पुलिस ने अवैध शराब के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया। रेलवे क्रासिंग पटरंगा मण्डी मखदूमपुर के पास नीरज त्रिवेदी पुत्र विश्वनाथ त्रिवेदी नि. रानीगंज, देवेन्द्र कुमार पुत्र जमुना प्रसाद नि. कैरातिन पुरवा मजरे जनपद बाराबंकी को अंग्रेजी शराब के साथ अवैध तरीके से बेचने को ले जाते समय पटरंगा पुलिस ने गिरफ्तार किया। जिनके पास से 96 पाउच 8 पीएम व 48 सीसी 180ml मैकडावल बरामद हुई।