Big Breaking : कोसी नदी के किनारे पेड़ पर लटकी मिली लाश, हुई शिनाख्त

मृतक के भाई ने पुलिस को बताई यह बात
सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी
यहां गंगरकोट, सुयालबाड़ी के समीप कोसी नदी के किनारे एक शव पेड़ से लटका मिला। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। मृतक की शिनाख्त कर ली गई है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह खैरना चौकी पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव गंगरकोट, सुयालबाड़ी के पास कोसी नदी किनारे पेड़ से लटका हुआ है। जिस पर तत्काल चौकी प्रभारी दिलीप कुमार द्वारा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पेड़ से उतारा और अपने कब्जे में ले लिया। जिसके बाद शव की शिनाख्त करवाई गई।
गहन पूछताछ के बाद पता चला कि मृतक युवक मल्ला क्वारब का रहने वाला है। जिसके बाद उसके परिजनों पूछताछ हुई। मृतक की पहचान शिव नारायण उम्र 35 साल पुत्र शोबन सिंह, निवासी मल्ला क्वारब के रूप में हुई। इधर मृतक के भाई नंदन सिंह द्वारा मौके पर आकर शव की शिनाख्त की गई और पुलिस को बयान दिये। उन्होंने बताया कि उनका भाई मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहा था और बिना बताये कहीं चला गया था। फिलहाल पुलिस पड़ताल में प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। मौके पर पंचायत नामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले को लेकर अपने स्तर पर जांच-पड़ताल कर रही है।
उत्तराखंड में यहां बेटे की कुल्हाड़ी से हत्या कर पिता हुआ फरार