अयोध्या ब्रेकिंग : सीएमएस की मौत के बाद भी सबक लेने को तैयार नहीं जिला चिकित्सालय

पीयूष मिश्रा अयोध्या। अंबेडकरनगर के सीएमएस की मौत के बाद भी जिला चिकित्सालय प्रशासन सबक लेने को तैयार नहीं है। यह एहसास चिकित्सालय में कदम…

पीयूष मिश्रा

अयोध्या। अंबेडकरनगर के सीएमएस की मौत के बाद भी जिला चिकित्सालय प्रशासन सबक लेने को तैयार नहीं है। यह एहसास चिकित्सालय में कदम रखते ही होता है। शुक्रवार को जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी ओपीडी के गेट पर ही शारीरिक दूरी के मानकों की धज्जियां उड़ती दिखाई दीं। यह हाल तब है, जब जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने चंद दिनों पहले ही चिकित्सालय का निरीक्षण कर चिकित्सकों को इलाज के दौरान मेडिकल प्रोटोकाल के साथ-साथ शारीरिक दूरी का खास ख्याल रखने का निर्देश दिया था। शुक्रवार की दोपहर जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी ओपीडी के बाहर जो नजारा देखने को मिला वह हतप्रभ कर देने वाला था।

मरीजों व तीमारदारों में एक-दूसरे को पीछे करने की होड़ नजर आई, जबकि लाइन लगवाने के लिए सुरक्षा कर्मी भी तैनात हैं। इमरजेंसी ओपीडी में प्रवेश करते ही थर्मल स्कैनिग की भी व्यवस्था की गई है, लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही की वजह से शारीरिक दूरी का पालन ताक पर नजर आया। चंद दिनों पहले डीएम ने निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय की अव्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का सख्त निर्देश भी दिया था। इस मसले पर सीएमएस डॉ. एके राय का कहना है कि प्रतिदिन सुरक्षा कर्मी मरीजों को लाइन में लगवाते हैं। शुक्रवार को कैसे मरीज एकत्रित हो गए, यह जानकारी नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *