अयोध्या। तमसा खुदाई में हुए मनरेगा घोटाले के मामले में ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। यह मामला खंडासा थाना में दर्ज किया गया है। ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम प्रधान, तकनीकी सहायक व कम्प्यूटर आपरेटर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जिलाधिकारी के आदेश पर खंड विकास अधिकारी अमानीगंज ने पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। यह प्रकरण खण्डासा थाना क्षेत्र के अमावासूफी गाँव का है। यहां एक-एक व्यक्ति के नाम से दो-दो मनरेगा जॉब कार्ड बनाए गए और उन्हें भुगतान भी कर दिया गया।
अयोध्या ब्रेकिंग : मनरेगा घोटाले में प्रधान व वीडीओ समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज, एक ही नाम के दो-दो जॉब कार्ड मिले थे
By CNE DESK
0
150
RELATED ARTICLES
