हल्द्वानी अपडेट| दो दिन खिली चटक धूप के बाद रविवार को हल्द्वानी में मौसम ने करवट बादल। यहां हल्द्वानी क्षेत्र में दिनभर सूर्य देवता के दर्शन नहीं हुए और कोहरा छाया रहा। मौसम के इस रुख बदलने से एक बार फिर शीतलहर का प्रकोप बढ़ने के साथ ही ठिठुरन बढ़ गई है।
कोहरा छाने की वजह से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुबह के समय तापमान 8 डिग्री और शाम को 12 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक ही रविवार को पूरे दिन कोहरा छाया रहा। वहीं पहाड़ी जिले अल्मोड़ा में आज रविवार को दिनभर धूप खिली थी जहां शाम होते-होते हल्के बादल छाये हुए हैं।
विभाग ने जारी किया मौसम पूर्वानुमान
उत्तराखंड मौसम विभाग ने भी अगले चार दिनों का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है, मौसम विभाग के अनुसार 18 जनवरी तक उत्तराखंड राज्य के जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा। वहीं 19 जनवरी को उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी, चमोली एवं पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं विशेषकर ऊंचाई वाले स्थानों में बहुत हल्की-हल्की वर्षा/बर्फबारी की संभावना है। राज्य के शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा।
इसके अलावा मौसम विभाग 16 जनवरी को उत्तराखंड राज्य के मैदानी क्षेत्र विशेषकर उधम सिंह नगर तथा हरिद्वार जिले के कुछ भागों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है, इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

यूपी में ठिठुरन बढ़ेगी, पारा गिरने का अनुमान
यूपी में 19 जनवरी तक भीषण ठंड की संभावना जताई गई है। इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, यूपी में अब अगले पांच दिन कड़ाके की ठंड पड़ने के पूरे आसार हैं। पारा 2 डिग्री तक जा सकता है। हालांकि 16 से 19 के बीच सबसे ज्यादा ठंड पड़ेगी। इस बीच, घने कोहरे की भी आशंका है।
यूपी के इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी: रायबरेली, लखनऊ, अमेठी, बाराबंकी, गोंडा, अंबेडकरनगर, संभल, बदायूं, कासगंज, एटा, मैनपुरी, इटावा, जालौन, झांसी, फरुर्खाबाद, कन्नौज, कानपुर, उन्नाव, हमीरपुर, महोबा, बांदा, गोरखपुर, आजमगढ़, मऊ, देवरिया, बलिया, बस्ती, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज समेत पूर्वांचल के अधिकतर जिले।
इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट: सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, गाजियाबाद, अलीगढ़, मथुरा, बरेली, पीलीभीत, अमरोहा, रामपुर, आगरा, फिरोजाबाद समेत पश्चिमी यूपी के अधिकतर जिले।
केमू बस हादसा, अपडेट : हल्द्वानी निवासी महिला की मौत, 23 घायल, कई गंभीर