— सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा का वार्षिक दिवस समारोह
— छात्रसंघ चुनाव कार्यक्रम घोषित, कल नामांकन व नाम वापसी
— छात्र—छात्राओं के बीच चुनावी सरगर्मियां तेज, प्रचार में जुटे
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा में आज व्यापक चहल—पहल रही। जहां परिसर का वार्षिक दिवस समारोह आयोजित हुआ। जिसमें शैक्षिक व खेल समेत अन्य रचनात्मक गतिविधियों में अव्वल रहने वाले छात्र—छात्राओं को सम्मानित किया गया। वहीं दूसरी ओर छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई।
वार्षिक दिवस समारोह का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित अधिष्ठाता प्रशासन प्रो. प्रवीण सिंह बिष्ट के साथ ही अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. इला साह, कुलानुशासक डॉ. मुकेश सामंत, संकायाध्यक्ष प्रो. अरविंद अधिकारी, प्रो. जया उप्रेती, प्रो. भीमा मनराल, प्रो. सोनू द्विवेदी, प्रो. एमएम जिन्नाह
व प्रो. जेएस बिष्ट आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम की शुरूआत संगीत विभाग के विद्यार्थियों ने वंदना गीत एवं स्वागत गीत का गाकर किया। समारोह में अपने संबोधन में मुख्य अतिथि प्रो. प्रवीण सिंह बिष्ट ने छात्र—छात्राओं का आह्वान किया कि वे एकजुट होकर तन्मयता से कार्य करते हुए सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के उत्थान के लिए कार्य करें और इस विश्वविद्यालय का नाम रोशन करें। उन्होंने सभी छात्रों से आगामी 24 दिसंबर को होने वाले छात्रसंघ चुनाव में सद्भावना से भागीदारी करने की अपील भी की।
इससे पहले अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. इला साह ने मुख्य अतिथि समेत अन्य अतिथियों का स्वागत स्वागत किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि छात्र—छात्राओं में बहुत प्रतिभा है। उन्होंने उनका आह्वान किया कि वे बेहतर कार्य करते हुए इस विश्वविद्यालय के मान सम्मान को बनाये रखें। उन्होंने एसएसजे परिसर के छात्रसंघ प्रतिनिधियों को सफल कार्यकाल के लिए बधाई दी। समारोह को छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती, छात्रा उपाध्यक्ष मेघा डसीला, महासचिव नवीन कनवाल, उपसचिव दीपक तिवारी, कोषाध्यक्ष राहुल अधिकारी, गोकुल मेहरा (विज्ञान संकाय प्रतिनिधि), अर्जुन कुमार सहित विभिन्न संकायों के प्रतिनिधियों ने संबोधित किया। अतिथियों द्वारा उन्हें स्मृति चित्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह में अतिथियों ने एनएसएस, एनसीसी कैडेट्स, परिसर के खिलाड़ियों, विभिन्न संकायों के अव्वल आये विद्यार्थियों को सम्मानित क़िया जिस।
समारोह में छात्रसंघ चुनाव प्रभारी डॉ. देवेंद्र सिंह बिष्ट, लियाकत अली (विश्वविद्यालय क्रीड़ा प्रभारी), प्रकाश भट्ट, मनीष तिवारी, प्रो. निर्मला पंत, प्रो. इला बिष्ट, डॉ. गीता खोलिया, प्रो. वीडीएस नेगी, डॉ. देवेंद्र धामी, डॉ. नवीन भट्ट, प्रो. शेखर चन्द्र जोशी, प्रो. कौस्तुबानन्द पांडे, डॉ. संदीप, डॉ. नंदन सिंह बिष्ट, प्रो. निर्मला पंत, डॉ. साक्षी तिवारी, डॉ. माया गोला, डॉ. दीपक, डॉ. तेजपाल सिंह, डॉ. सबीहा नाज, डॉ. वंदना जोशी, डॉ. कुसुमलता आर्य, डॉ. पुष्पा वर्मा, डॉ. ललित जोशी (विश्वविद्यालय मीडिया प्रभारी), डॉ. योगेश मैनाली आदि सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक, छात्र एवं शिक्षणेत्तर कर्मी शामिल हुए। समारोह का संचालन प्रो. मधुलता नयाल एवं डॉ. संजीव आर्या ने किया जबकि आभार कुलानुशासक डॉ. मुकेश सामंत ने किया।
छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना जारी
अल्मोड़ा: एसएसजे परिसर अल्मोड़ा के वार्षिक दिवस समारोह के साथ ही आज अल्मोड़ा छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है। चुनाव अधिकारी प्रो. इला साह ने समारोह के बाद छात्रसंघ चुनाव की घोषणा की।घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 22 दिसंबर 2022 यानी कल पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 2 बजे तक नामांकन होगा और अपराह्न 2:15 बजे से 2:45 बजे तक नाम वापसी होगी। अपराह्न 3 बजे से 4 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच और 4 बजे के उपरांत वैध नामांकन वाले प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन होगा। इसके बाद 23 दिसंबर 2022 को पूर्वाह्न 11 बजे से परिसर के मुख्य प्रांगण में छात्रों की आम सभा होगी और 24 दिसंबर 2022 को सुबह 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक मतदान होगा। अपराह्न 2:30 बजे से मतगणना होगी। उसी दिन मतगणना पूरी होने के बाद परिणाम घोषित होंगे तथा परिणाम घोषणा के तुरंत बाद शपथ ग्रहण होगा। इधर आज चुनाव लड़ने के इच्छुक छात्र नेताओं ने विभिन्न पदों के लिए मतपत्र खरीदे और आज 34 मतपत्र खरीदे गए। चुनाव घोषणा के साथ ही कालेज में छात्र—छात्राओं के बीच चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं।