AlmoraUttarakhand

सम्मान: अल्मोड़ा के अमन अंसारी डिजिटल वाॅलिंटियर आफ दी मंथ, सम्मानित हुए

अल्मोड़ा, 27 अगस्त। भ्रामक खबरों को रोकने और उनका खंडन करने में अहम् भूमिका निभाकर अल्मोड़ा के अमन अंसारी पुलिस का सहयोगी बने। इस नेक कार्य के लिए महानिदेशक (अपराध/कानून व्यवस्था) उत्तराखंड ने उन्हें डिजिटल वाॅलिंटियर आफ दी मंथ घोषित किया है। उन्हें आज प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड के महानिदेशक (अपराध/कानून व्यवस्था) अशोक कुमार द्वारा डिजिटल वाॅलिंटियर्स ग्रुप बनाया गया है। ग्रुप का उद्देश्य सोशल मीडिया के के सहारे होने वाले साइबर अपराधों, कोराना संक्रमण से जुड़ी अथवा अन्य चीजों से संबंधित भ्रामक खबरों को फैलने से रोकना है। साथ ही ऐसी झूठी खबरों या अफवाहों का खण्डन करना है। ताकि आम जनमानस किसी भी भ्रामकता या ठगी के चंगुल में आने से बच सके। इसके लिए बकायदा डिजिटल वाॅलिंटियर्स नामित हैं। जो भ्रामक खबरों को रोकने और सत्यता को उजागर करने के लिए पुलिस से सम्पर्क साधते हैं और ऐसी खबरों व अफवाहों का अधिकाधिक खण्डन करते हैं।
ऐसा ही बेहतर कार्य पूरी दक्षता से खजांची मोहल्ला अल्मोड़ा निवासी एवं अल्मोड़ा पुलिस के डिजिटल वाॅलिंटियर्स अमन अंसारी पुत्र उस्मान अन्सारी ने कर दिखाया है। उन्होंने गत जुलाई माह में भ्रामक खबरों का खण्डन किया और पुलिस को महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया। उन्हें महानिदेशक (अपराध एवम कानून व्यवस्था) उत्तराखंड द्वारा डिजिटल वाॅलिंटियर आफ दी मंथ घोषित किया है। आज गुरूवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा नेअमन अंसारी को प्रशस्ति पत्र देकर इस सम्मान से नवाजा। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती