हल्द्वानी न्यूज : विवाह समारोहों पर लगी रोक जल्दी हटे, हम कर्ज में डूबे है सरकार : संघर्ष समिति की बैठक में बोले व्यवसायी

हल्द्वानी। सामाजिक कार्यक्रमों में 50 लोगों की सीमा समाप्त करने के लिए विवाह समारोह संघर्ष समिति ने एक बार फिर बैठक कर आगे की रणनीति तय की है। संघर्ष समिति के सदस्यों ने कहा कि कोरोना के कारण विवाह समारोह से जुड़े़ कारोबार बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। इससे उन पर कर्ज को बोझ दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। सरकार को इस दिशा में जल्दी से जल्दी निर्णय लेना चाहिए। ताकि इस व्यवसाय से जुड़े लाखों लोगों का संकट कुछ हद तक कम किया जाए।
बैठक में समिति के अध्यक्ष हर्षवर्धन पाण्डेय और संरक्षक प्रकाश भट्ट, नवीन पाण्डेय, कैटर्स एसोसिएशन रूपेन्द्र नागर, ललित मोहन पाण्डेय, गोपाल गुररानी , ललित कांडपाल, गोपाल भट्ट, विनोद जोशी, लक्ष्मण सिंह बिष्ट, टेंट एसोसिएशन जितेंद्र पाल सिंह, गिरीश हैडिया , राजू चौहान, लाइट एंड डीजे एसोसिएशन विजय बिष्ट, पंकज पांडे , भुवन, घनश्याम, धीरज हरिओम गुप्ता समेत कई व्यापारी मौजूद रहे।