लोहे की रॉड से पीटा और सिगरेट दागी, यौन शोषण का भी आरोप
सीएनई रिपोर्टर। देहरादून में मानसिक दिव्यांग बच्चों के साथ पटेल नगर स्थित एक बोर्डिंग स्कूल में दो दिव्यांग बच्चों के साथ वहशियाना हरकतें किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। शोषण का शिकार हुए दोनों बच्चे आपस में सगे भाई हैं। उनकी मां ने 20 हजार प्रतिमाह में इन बच्चों का यहां दाखिला कराया था, लेकिन वहां उनके साथ अटेंडेंट द्वारा लोहे की रॉड से पीटने, सिगरेट दागने व यौन शोषण करने का आरोप लगा है।
बताना चाहेंगे कि कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत बंजारावाला में स्थित विशेष बच्चों (मानसिक दिव्यांग) के एक बोर्डिंग स्कूल में दो सगे भाइयों के साथ जुल्म हुआ है। आरोप है कि यौन शोषण के साथ ही अटेंडेंट दोनों दिव्यांग बच्चों को लोहे की रोड से भी पीटता था। पेट में लात मारता था और उसने सिगरेट से भी दागा। दिव्यांग बच्चों की मां की शिकायत के आधार आरोपी अटेंडेंट के खिलाफ कोतवाली पटेल नगर में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी अटेंडेंट को शनिवार देर शाम को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
दरअसल, मुरादाबाद निवासी महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनके दो बेटे जिसमें एक की उम्र 13 साल और दूसरे की उम्र 9 साल है, दोनों मानसिक दिव्यांग हैं। महिला ने अप्रैल में गूगल के माध्यम से देहरादून की पटेल नगर क्षेत्र में विशेष बच्चों के लिए नया बोर्डिंग स्कूल खोलने की जानकारी मिली थी। इस पर महिला मई के पहले सप्ताह देहरादून पहुंची। स्कूल देखने के बाद प्रबंधन से बात की थी।
स्कूल प्रबंधन की ओर से दावा किया गया था कि बच्चों के रहन-सहन और पठन-पाठन की प्रतिदिन की फोटो और वीडियो भेजी जाएगी। ऐसे में महिला ने अपने दोनों बच्चों का दाखिला स्कूल में कर दिया। एक बच्चे की फीस प्रतिमाह 20 हजार रुपए बताई। बच्चों का दाखिला कराने के बाद स्कूल प्रबंधन की ओर से बच्चों की दो-चार ही वीडियो और फोटो भेजी गई। इसके बाद उनसे संपर्क करना बंद कर दिया। 16ं मई में महिला दोबारा देहरादून आई। जब वह स्कूल पहुंची तो बच्चों से उसे मिलने नहीं दिया गया, जिसके बद वह वापस चली गई।
महिला शुक्रवार को दोबारा देहरादून पहुंची। जिसके बाद वह बच्चों से मिलने की जिद पर अड़ गई। उसके बाद स्कूल प्रबंधन ने उन्हें बच्चों से मिलने की मंजूरी दी। जब महिला ने अपने बच्चों से अकेले में बात की तो दोनों रोने लगे। बच्चों ने बताया कि एक अटेंडेंट लोहे की रोड से उनकी पिटाई करता है। पेट में लात मारता है। बच्चों ने बताया कि अटेंडेंट ने कई बार दोनों को सिगरेट से दागा और यौन शोषण किया। बच्चों की बात सुनकर महिला के होश उड़ गये। उसने विरोध जताया लेकिन स्कूल प्रबंधन से कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। जिस पर महिला ने पुलिस को शिकायत दी।
कोतवाली पटेल नगर प्रभारी चंद्रभान सिंह अधिकारी ने बताया महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी अटेंडेंट के खिलाफ खिलाफ पॉक्सो अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को शनिवार देर शाम को गिरफ्तार लिया गया है। आज आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
चार माह पहले शुरू हुआ बोर्डिंग स्कूल
वहीं, पीड़ित बच्चों से बातचीत कर घटना की समुचित जानकारी लेने के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल ने सांकेतिक भाषा अनुवादक को नियुक्त किया है। बोर्डिंग स्कूल भी चार माह पहले ही शुरू हुआ है, ऐसे में यह मान्यता प्राप्त है या नहीं, पुलिस-प्रशासन इसकी भी जांच कर रहा है। वहीं, पीड़ित बच्चों को बाल कल्याण समिति को सौंपा गया है, जहां काउंसलिंग के माध्यम से विशेषज्ञ उनसे बातचीत कर घटना की जानकारी लेंगे।
चार महीने पहले खुले स्कूल में सिर्फ तीन बच्चे
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जिस बोर्डिंग स्कूल में यह घटना हुई है, वह चार माह पहले ही खुला है। स्कूल एक सोसाइटी के अधीन चल रहा है, इससे संबंधित दस्तावेजों की जांच की जा रही। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि स्कूल संचालन की अनुमति शिक्षा विभाग व समाज कल्याण विभाग से ली गई या नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है।
स्कूल प्रबंधक एक महिला बताई जा रही, जिससे यह दस्तावेज मांगे गए हैं। यह स्कूल रिहायशी क्षेत्र में एक निजी भवन में चल रहा है, जिसमें तीन बड़े हाल हैं। यहीं पर बच्चों का पठन-पाठन व खानपान होता है और बच्चे सोते भी इन्हीं हाल में हैं। वर्तमान में दोनों पीड़ित बच्चों समेत स्कूल में सिर्फ तीन ही बच्चों का दाखिला हुआ था।