HomeUttarakhandNainitalराइंका ढोकाने में समर कैंप जारी, 'ऑपरेशन सिंदूर' नाटक की मनमोहक प्रस्तुति

राइंका ढोकाने में समर कैंप जारी, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाटक की मनमोहक प्रस्तुति

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी। एन.सी.ई.आर.टी. उत्तराखंड के दिशा—निर्देशन में गत 27 मई 2025 से संपूर्ण प्रदेश में चल रहे समर कैंप के क्रम में उक्त कैंप राजकीय इंटर कॉलेज ढोकाने में भी जारी है। गत दिवस विविध कार्यक्रम हुए। जिनमें ऑपरेशन सिंदूर नाटक आकर्षण का केंद्र रहा।

पी०एम० श्री राजकीय इंटर कॉलेज ढोकाने रामगढ नैनीताल में शिक्षक मनोज पंत, हेम चन्द्र आर्य, हिमांशु मठपाल, ललित मोहन एवं शिक्षिका लता बिष्ट संयुक्त रूप से इस कार्यक्रम में समन्वयन कर रहे हैं। शिविर में सभी छात्र-छात्राएं बड़े मनोयोग से प्रतिभाग कर रहे हैं। कैंप में गढ़वाली भाषा को सीखने के प्रति एवं उत्तराखंड की संस्कृति के प्रति प्रतिभागियों का उत्साह सराहनीय है।

कैंप के प्रथम दिवस में रोल प्ले, फ्लैश कार्ड, प्रेरक और देशभक्ति नारे। द्वितीय दिवस में गढ़वाली भाषा में रोल प्ले किया
गया। कैंप के तीसरे व चौथे दिन देशभक्ति गीत वाद्य यन्त्रों, नृत्य कदम, स्थानीय चित्रकला शैलियों, वस्तुओं, कलाकृतियों को विडियों के माध्यम से दिखाया गया। स्थानीय समुदाय
से कवि भुवन चन्द्र सुयाल की उपस्थिति रही।

पारंपरिक वस्तुएं व व्यंजन प्रतिभागियों द्वारा शिक्षकों की सहायता से तैयार किये गये। शिविर के पंचम दिवस गढ़वाली भाषा में बाल, सामाजिक लघु-कथा का प्रदर्शन किया गया। नुक्कड नाटक ऑपरेशन सिंदूर को प्रतिभागियों द्वारा रोचक ढंग से प्रस्तुत किया गया।

शिक्षक मनोज पंत, हेम चन्द्र आर्य, हिमांशु मठपाल, ललित मोहन एवं शिक्षिका लता बिष्ट ने सशस्त्र बलों के योगदान के बारे में अपने विचार व्यक्त किए। प्रतिभागियों द्वारा
आपरेशन सिंदूर, आपरेशन विजय से संबंधित लघु कथाओं की रोचक प्रस्तुति दी।

आज के शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के अधिकार मित्र कुंदन सिंह जीना ने प्रतिभागियों को विधिक जानकारी देकर लाभान्वित किया। सभी प्रतिभागी अपने
शिक्षकों एवं शिक्षिका के दिशा—निर्देशन में पूरे जोश एवं उत्साह के साथ भारतीय भाषा समर कैम्प में प्रतिभाग कर रहे हैं।


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments