Udham Singh NagarUttarakhand
सितारगंज : पांच हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर की संपत्ति कुर्क, अपहरण के मामले में चल रहा था वांछित
नारायण सिंह रावत
सितारगंज। नानकमत्ता पुलिस ने अपहरण के मामले में फरार चल रहे 5000 के इनामी बदमाश व हिस्ट्रीशीटर गुरदीप सिंह उर्फ दीपा पुत्र भगवान सिंह निवासी पैहसैनी थाना नानकमत्ता के घर की कुर्की की। कुर्की के दौरान अभियुक्त के छोटे भाई दर्शन सिंह के घर के पास साल के कटे हुए दो बड़े गिल्ट, कई फ्रेम और कई आरिया बरामद हुईं। मौके पर वन क्षेत्राधिकारी रनसाली रेंज को बुलाकर लकड़ी उनके सुपुर्द की गई। जिनके द्वारा अभियुक्त के भाई दर्शन सिंह के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत करवाई की जा रही है।