अल्मोड़ा। ग्रामीण क्षेत्र गगासघाटी और कुवाली क्षेत्र की बड़ी आबादी को एटीएम सुविधा सिर्फ बग्वालीपोखर में मिलती है, लेकिन हद ये है कि यह एटीएम पिछले चार महीनों से खराब पड़ा है। बैंक की ओर से भी कान में अंगुली डाल ली गई है। लोगों को धन निकालने के लिए धूप में बैंक में ही लाइन लगानी पड़ रही है। इससे बड़ी परेशानी का सामना उपभोक्ता कर रहे हैं। ऐसी शिकायतें उठने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो सका। क्षेत्र के निवासी जागरूक नागरिक भूपाल सिंह ने मंगलवार को बैंक के प्रबंधक से बातचीत की और इस समस्या को शीघ्र दूर कराने का अनुरोध किया। उन्होंने यह भी कहा है कि यदि शीघ्र एटीएम ठीक नहीं हुआ, तो आंदोलन का कदम उठाया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक ओर कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए हर तरफ सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर दिया जा रहा है। मगर यहां बैंक में भीड़ लगने से इस नियम का पूरा पालन नहीं हो पा रहा है
अल्मोड़ाः बड़ी आबादी में सिर्फ एक एटीएम, वह भी चार माह से खराब
अल्मोड़ा। ग्रामीण क्षेत्र गगासघाटी और कुवाली क्षेत्र की बड़ी आबादी को एटीएम सुविधा सिर्फ बग्वालीपोखर में मिलती है, लेकिन हद ये है कि यह एटीएम…