अल्मोड़ाः सांसद ने कसे जल महकमे के पेंच, पेयजल संकट हर हाल में दूर होः अजय

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ क्षेत्र के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा भी नगर व आसपास क्षेत्रों में उपज रहे पेयजल संकट पर गंभीर हैं।…

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ क्षेत्र के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा भी नगर व आसपास क्षेत्रों में उपज रहे पेयजल संकट पर गंभीर हैं। इसी क्रम में उन्होंने मंगलवार को जल महकमे के अफसरों की क्लास ली और हर हाल में पेयजल संकट दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने अल्मोड़ा के लिए 93 करोड़ की नई योजना की डीपीआर बनाकर अविलंब केंद्र सरकार को भेजने के भी निर्देश दिए।
यहां जिला सहकारी बैंक के सभागार में पेयजल किल्लत को लेकर सांसद अजय टम्टा ने जल निगम, जल संस्थान एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों की बैठक ली और पेयजलापूर्ति संबंधी कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने पेयजल आपूर्ति हर हाल में सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए और कहा कि जहां अधिक पेयजल संकट है, वहां आवश्यकता को देखते हुए टैंकरों व अन्य साधनों से भी पेयजल की आपूर्ति करने की व्यवस्था की जाए। सांसद ने ऐसी योजनाएं बनाने पर जोर दिया, जो दूरगामी हों और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध करा सकें। ताकि भविष्य में पेयजल संकट का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने सिंचाई विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि पिंडर नदी को कोसी नदी से जोड़ने वाली योजना पर कार्य किया जाए और प्रस्ताव शीघ्र भारत सरकार को भेजा जाए। इसके अतिरिक्त अल्मोड़ा शहर तथा उससे लगे ग्राम पंचायतों व मेडिकल कॉलेज के लिए कपिलेश्वर नदी से अल्मोड़ा पम्पिंग योजना की डीपीआर बनाकर उसे शीघ्र भारत सरकार को भेजने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने सांसद को बताया कि यह योजना लगभग 93 करोड़ रूपये की होगी। इससे 5 एमएलडी पानी की आपूर्ति होगी। वर्तमान में अल्मोड़ा व इसके करीबी क्षेत्रों को करीब 8 एमएलड़ी पानी की आपूर्ति होती है। इसे बढ़ाकर शीघ्र 16 एमएलडी करने के निर्देश सांसद ने अधिकारियों को दिए। साथ ही उन्होंने कोसी नदी में छोटे-छोटे बैराज बनाकर जल संचय, तड़ागताल में झील के सर्वे को लेकर शीघ्र समिति बनाने के निर्देश भी दिए। बैठक में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल, जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर विनीत बिष्ट, दर्शन रावत, महेंद्र रावत, किशन सिंह, पंकज जोशी आदि लोग उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *