HomeUttarakhandआवास दिलाने के नाम पर रिश्वत, घूस लेते सहायक कल्याण अधिकारी गिरफ्तार

आवास दिलाने के नाम पर रिश्वत, घूस लेते सहायक कल्याण अधिकारी गिरफ्तार

Uttarakhand News | उत्तरकाशी जिले के पुरोला में विजिलेंस टीम ने गुरुवार को सहायक समाज कल्याण अधिकारी को 10 हजार की घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा। मोनू कुमार गौतम की हाल ही में सहायक समाज कल्याण अधिकारी के पद पर तैनाती हुई थी। जिसने अटल आवास योजना के तहत आवास दिलाने के नाम पर पीड़ित से ₹15000 की मांग की थी। लेकिन पीड़िता के पास इतनी रकम न होने पर 10 हजार में ही डील फाइनल हुई।

अधिकारी ने पीड़ित को कहा कि वह 10 हजार रूपये लेकर आवास आवंटन की पत्रावली समाज कल्याण अधिकारी उत्तरकाशी को प्रेषित कर देगा। इसके बाद पीड़ित को पुरोला से सोनाली गांव के पास मोरी जाने वाले रास्ते पर बुलाया गया।

जिसकी शिकायत मिलने पर विजिलेंस देहरादून की ट्रैप टीम ने मौके पर पहुंच गई। उसी दौरान टीम ने सहायक समाज कल्याण अधिकारी मोनू कुमार गौतम को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस टीम ने अधिकारी के आवास और अन्य स्थानों पर उसकी संपत्ति को लेकर भी जानकारी जुटाई है। आरोपी अधिकारी से अन्य और कई मसलों पर भी जानकारी ली जा रही है। उधर निदेशक सतर्कता डॉ वी मुरुगेशन ने अधिकारी को गिरफ्तार करने वाली टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments