HomeBreaking Newsमहाकुंभ में फिर लगी आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर

महाकुंभ में फिर लगी आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर

UP News | महाकुंभ मेला क्षेत्र में फिर से आग लग गई है। शंकराचार्य मार्ग पर सेक्टर-18 में कई पंडाल जल गए हैं। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। आग बुझाने की कोशिश जारी है। भीड़ को मौके से हटाया जा रहा है। चारों तरफ बैरिकेडिंग की जा रही है। हालांकि, आग किस वजह से लगी। अभी तक क्लियर नहीं हो पाया है। इससे पहले, 19 जनवरी को आग लगी थी। उस वक्त गीता प्रेस के 180 कॉटेज जल गए थे।

सीएफओ प्रमोद शर्मा का कहना है, “आग पर काबू पा लिया गया है। इसकी शुरुआत इस्कॉन से हुई और फिर अन्य टेंटों में भी आग लग गई। कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है और न ही कोई झुलसा है 20 से 22 टेंट जल गए हैं।”

महाकुंभ का आज 26वां दिन है। शुक्रवार को संगम में श्रद्धालुओं की भीड़ है। कल यानी शनिवार और रविवार को और भीड़ बढ़ सकती है। इसे देखते हुए प्रशासन फिर अलर्ट हो गया। भीड़ की निगरानी की जा रही है। संगम पर श्रद्धालुओं को रुकने नहीं दिया जा रहा है। पुलिस स्नान कर चुके लोगों को वहां से निकाल रही है, ताकि एक जगह भीड़ इकट्‌ठा न हो। वाहनों की प्रयागराज शहर में एंट्री हो रही है। हालांकि, भीड़ के हिसाब से पुलिस प्लान में बदलाव कर रही है।

महाकुंभ में ज्यादातर अखाड़ों ने अब पैकिंग शुरू कर दी। इसलिए श्रद्धालुओं को अखाड़ों के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा। प्रशासन के मुताबिक, महाकुंभ में 13 जनवरी से अब तक 40 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। अभी मेला 19 दिन और चलेगा।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments