AlmoraUttarakhand
अल्मोड़ा न्यूज: विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान कोरोना संक्रमित

अल्मोड़ा। उत्तराखंड विधानसभा के उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान समेत उनके स्टाफ के तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही श्री चौहान आइसोलेशन में चले गए हैं। विधानसभा उपाध्यक्ष श्री चौहान के पीआरओ सुरेश भट्ट से मिली जानकारी के मुताबिक विधानसभा उपाध्यक्ष समेत उनके स्टाफ के कुछ लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें से विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान और उनके अपर निजी सचिव व गनर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।