समस्या : पाली गुणादित्य के बालिका विद्यालय को विज्ञान व अंग्रेजी शिक्षक का इंतजार, सीईओ को शिष्टमंडल ने सुनाया दुखड़ा, अतिथि शिक्षक मांगे

सीएनई संवाददाता, अल्मोड़ादिनांक — 4 सितंबर, 2020विकासखंड धौलादेवी के राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाली गुणादित्य मे चार सालों से एलटी में विज्ञान व अंग्रेजी…

सीएनई संवाददाता, अल्मोड़ा
दिनांक — 4 सितंबर, 2020

विकासखंड धौलादेवी के राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाली गुणादित्य मे चार सालों से एलटी में विज्ञान व अंग्रेजी शिक्षक के पद रिक्त चल रहे हैं। जिससे छात्राओं का इन विषयों में पठन—पाठन बुरी तरह प्रभावित है। इसी दुखड़े को लेकर क्षेत्र का एक शिष्टमंडल शुक्रवार को मुख्य शिक्षाधिकारी से मुखाबित हुआ। उन्हें ज्ञापन सौंपा और इन विषयों की पढ़ाई के लिए अतिथि शिक्षकों की तैनाती करने की गुहार लगाई।
विकासखंड धौलादेवी अंतर्गत राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाली गुणादित्य की विद्यालय विकास प्रबंध समिति एवं शिक्षक अभिभावक संघ समेत क्षेत्र के कई जन प्रतिनिधियों की ओर से एक शिष्टमंडल शुक्रवार को मुख्य शिक्षा अधिकारी से मिला। उन्होंने अवगत कराया कि इस विद्यालय में चार सालों से एलटी में विज्ञान एवं अंग्रेजी के शिक्षकों के पद रिक्त चल रहे हैं। जिससे छात्र—छात्राओं के पठन—पाठन में बुरा प्रभाव पड़ रहा है। यह भी कहा कि शिक्षा विभाग वर्तमान में एलटी में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया की जानी है। इस प्रक्रिया के तहत ही राजकीय कन्या उमावि पाली गुणादित्य में विज्ञान व अंग्रेजी अध्यापकों की नियुक्ति करने का अनुरोध शिष्टमंडल ने किया, ताकि अध्ययनरत छात्राओं के भविष्य संवर सके और उनका पठन—पाठन सुचारू हो सके। शिष्टमंडल ने इस मांग का मुख्य शिक्षाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष समेत जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र सिंह महरा, प्रधान संगठन के संरक्षक मोहन सिंगवाल, बीडीसी सदस्य बबीता, प्रधान सुनीता, विशन सिंह मनराल, दयाकिशन, रेखा महरा आदि गुणादित्य, पाली, झालडुंगरा व कूरी पपोली के जनप्रतिनिधियों के हस्ताक्षर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *