अल्मोड़ा : विद्यार्थियों को बताया रेडक्रॉस का इतिहास व कार्य प्रणाली

✒️ रेडक्रॉस सोसाइटी अल्मोड़ा की स्कूलों में बैठकें ✒️ आपका के समय प्राथमिक बचाव का व्यवहारिक प्रशिक्षण अल्मोड़ा। रेडक्रॉस सोसाइटी अल्मोड़ा (Red Cross society Almora)…

रेडक्रॉस सोसाइटी अल्मोड़ा

✒️ रेडक्रॉस सोसाइटी अल्मोड़ा की स्कूलों में बैठकें

✒️ आपका के समय प्राथमिक बचाव का व्यवहारिक प्रशिक्षण

अल्मोड़ा। रेडक्रॉस सोसाइटी अल्मोड़ा (Red Cross society Almora) की विभिन्न स्कूलों में आयोजित बैठकों में विद्यार्थियों को रेडक्रॉस के इतिहास व कार्य प्रणाली की जानकारी दी गई। साथ ही आपदा बचाव व प्राथमिक चिकित्सा के बारे में भी विस्तार से बताया गया।

ज्ञात रहे कि रेडक्रॉस सोसाइटी अल्मोड़ा की अध्यक्ष जिलाधिकारी अल्मोड़ा वंदना सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिए निर्णय के अनुसार नगर के विद्यालयों में विद्यार्थियों के साथ रेडक्रॉस की बैठक की गई। इस अवसर पर विद्यालयों में रेडक्रॉस के चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. जेसी दुर्गापाल के नेतृत्व में विद्यार्थियों को रेडक्रॉस के इतिहास, कार्यप्रणाली तथा युद्ध व शान्ति के समय उसके दायित्वों की जानकारी दी गई।

जीजीआईसी, एडम्स, जीआईसी व एआईसी में बैठकें की गई। प्रधानाचार्य जीआईसी नंदन सिंह बिष्ट, प्रधानाचार्या जीजीआईसी सावित्री टम्टा, प्रधानाचार्य एडम्स सुनीति विल्सन सहित तमाम प्रधानाचार्यों व शिक्षकों द्वारा सहयोग दिया गया। प्रतिभागियों को दुर्घटना व आपदा के समय पीड़ितों को फर्स्ट एड, सीपीआर, पट्टी बांधने व तत्काल सहायता कैसे की जाय आदि की जानकारी दी गई।

उत्तराखंड में आने वाली प्रमुख आपदा भूकम्प, भूस्खलन, बाढ़, जंगलों की आग, वाहन दुर्घटना आदि से बचाव तथा फर्स्ट एड की विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर प्रत्येक विद्यालय में युवा रेडक्रॉस समिति का गठन किया गया। जिसमें विधार्थियों को को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव व उप सचिव चुना गया। इनके नेतृत्व में विद्यालय में रेडक्रॉस की जानकारी दी जाएगी। बैठकों में डॉ. जेसी दुर्गापाल, आनंद सिंह बगड़वाल, आशीष वर्मा, शंकर दत्त भट्ट, गिरीश मल्होत्रा, मनोज सनवाल आदि ने विचार रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *