अल्मोड़ाः प्रसिद्ध गैराड़धाम में अष्टमी व नवमी को रहेगी धूम, भक्त उमड़ेंगे

अष्टमी को कलश यात्रा, भजन-कीर्तन व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां रहेंगी आकर्षण 04 अक्टूबर को विशाल भंडारा, मंदिर समिति ने भक्तों से शामिल होने की अपील सीएनई…

  • अष्टमी को कलश यात्रा, भजन-कीर्तन व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां रहेंगी आकर्षण
  • 04 अक्टूबर को विशाल भंडारा, मंदिर समिति ने भक्तों से शामिल होने की अपील

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा-ताकुला-बागेश्वर रोड पर स्थित गैराड़ बैंड से मात्र 200 मीटर की दूरी पर स्थित प्रसिद्ध श्री कलबिष्ट डाना गोलू गैराड़धाम में शारदीय नवरात्र के चलते अष्टमी व नवमी को दो दिवसीय विशेष भजन-कीर्तन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों व पूजा अर्चना का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसके चलते 04 अक्टूबर 2022 मंगलवार को विशाल भंडारा भी होगा।
कलबिष्ट डाना गोलू गैराड़धाम मन्दिर समिति के अध्यक्ष रमेश सिंह बिष्ट ने बताया कि 03 अक्टूबर सोमवार अष्टमी को सुबह 08 बजे से शीर्ष मंदिर कफड़खान से आधार मंदिर गैराड़ तक भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। प्रातः 10 बजे डाना गोलू देवता की जागर होगी और दोपहर 12 बजे से भजन-कीर्तन चलेंगे जबकि सायं 04 बजे से रात तक सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण होगा। जिसमें गीत एवं नाट्य विभाग भारत सरकार से मान्यता प्राप्त सांस्कृतिक दल मां सरस्वती लोक कला सांस्कृतिक कला समिति रामनगर व कुमाउं सांस्कृतिक उत्थान कला समिति नैनीताल के कलाकार प्रस्तुतियां देंगे।
तय कार्यक्रमों के अनुसार 04 अक्टूबर मंगलवार नवमी को सुबह 08 बजे से पूजा अर्चना व धार्मिक अनुष्ठान होगा जबकि 09 बजे से भजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे तत्पश्चात कन्या पूजन होगा। इसके बाद दोपहर 12 बजे से विशाल भंडारा व प्रसाद वितरण कार्यक्रम होगा। मंदिर समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने सभी श्रद्धालुओं से उक्त धार्मिक अनुष्ठान और भंडारे में शामिल होकर पुण्य कमाने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *