मुम्बई। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को बड़ी राहत मिली है। आर्यन की जमानत याचिका पर लगातार तीन दिन सुनवाई करने के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने गुरुवार को उन्हें बेल देने का फैसला किया। आर्यन खान समेत अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा को भी बेल मिल गई है। आज की रात आर्यन खान जेल में ही रहेंगे। कोर्ट के आदेश की कॉपी मिलने के बाद ही आर्यन, अरबाज, मुनमुन जेल से बाहर निकल पाएंगे। शुक्रवार या शनिवार को तीनों जेल से रिहा हो पाएंगे।
आर्यन खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 2 अक्टूबर को मुंबई के इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल से गिरफ्तार किया था। मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज शिप पर होने वाली ड्रग्स पार्टी में आर्यन खान शामिल होने जा रहे थे। क्रूज शिप पर एनसीबी ने छापा मारा था और वहां से आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को गिरफ्त में लिया था। आर्यन खान के पास से कोई ड्रग्स नहीं मिली थी। लेकिन एनसीबी की ओर से आर्यन पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। एनसीबी का कहना है कि आर्यन इंटरनेशनल ड्रग ट्रैफिकिंग का हिस्सा हो सकता हैं।
Uttarakhand : हरिद्वार से शिमला जा रही HRTC की बस पलटी, बस में सवार थे 25 लोग
हल्द्वानी : गौला नदी में मिला एक व्यक्ति का शव, शिनाख्त के प्रयास जारी