विधायक माहरा पहुंचे त्रिभुवन कॉम्प्लेक्स, मार्ग निर्माण नहीं होने पर जताया असंतोष

आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण विधायक निधि खर्च करने पर भी नहीं हुआ निर्माण आचार ​संहिता से पूर्व हो जाने चाहिए कार्य सीएनई रिपोर्टर,…

  • आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण
  • विधायक निधि खर्च करने पर भी नहीं हुआ निर्माण
  • आचार ​संहिता से पूर्व हो जाने चाहिए कार्य

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत

विधायक करन माहरा ने त्रिभुवन कॉम्प्लेक्स को जाने वाले आपदा प्रभावित मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने कई माह पूर्व विधायक निधि से 3 लाख स्वीकृ​त होने के बावजूद निर्माण कार्य शुरू नहीं होने पर असंतोष जाहिर किया। उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में कैंट अधिकारियों से वार्ता करेंगे।

उल्लेखनीय है विधायक करन माहरा ने विधायक निधि से कई विकास कार्यों के लिए पूर्व में ही धनराशि स्वीकृत की थी। इसके बावजूद संबंधित विभागों की लापरवाही के चलते विकास कार्य शुरू नहीं किये गये। इन्हीं में शामिल त्रिभुवन कॉम्प्लेक्स को जाने वाला पैदल मार्ग भी है। जहां विधायक ने कुछ माह पूर्व 03 लाख रूपये स्वीकृ​त किये थे, लेकन कैंट प्रशासन ने यहां निर्माण कार्य नहीं कराया। इसी बीच गत दिनों हुई अतिवृष्टि से यह पैदल मार्ग भी ध्वस्त हो गया।

आज बृहस्पतिवार को विधायक करन माहना ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने त्रिभुवन कॉम्प्लेक्स को जाने वाले क्षतिग्रस्त मार्ग के निरीक्षण के दौरान कहा कि इस मार्ग का पूर्व में ही मार्ग निर्माण हो जाना चाहिए था। इधर त्रिभुवन परिसर के स्थानीय निवासियों ने बताया कि कि विधायक ने निधि से मार्ग को पूर्व में ही स्वीकृति प्रदान कर दी गई थी। यदि कैंट द्वारा निर्माण कार्य करवा दिया जाता तो आपदा से इतना नुकसान भी नहीं होता।

विधायक माहरा ने बताया कि वे विभाग से पुनः अपनी नैतिक जिम्मेदारी के लिए आग्रह करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त नगर में तहसील को जाने वाले सीसी मार्ग के लिए स्वीकृति प्रदान की थी, वह भी अधर में ही लटका है। निरीक्षण में विधायक करन माहरा के साथ अजय कुमार बबली, नीरज तिवारी, केवल तिवारी, दीपक उपाध्याय, चरन जयासवाल, विनय तिवारी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *