सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी
यहां बद्रीपुरा में किराये के मकान में रह रहे मूल रूप से हैड़ाखान निवासी एक युवक ने जहर खाकर जान दे दी। मौत के कारणों का खुलासा नही हो पाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूलरूप से नैनीताल जनपद अंतर्गत हैड़ाखान निवासी 18 वर्षीय नारायण सिंह पुत्र महेंद्र सिंह यहां खेड़ा गौलापार में रहकर आर्मी की कोचिंग कर रहा था। वह इन दिनों बद्रीपुरा में चचेरे भाईयों के साथ किराए के कमरे में रह रहा था। वह दो दिन से कोचिंग नहीं जा रहा था। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
Uttarakhand Breaking : आम के पेड़ से टूटी शाखा ने ले ली पूर्व बीडीसी मेंबर की जान
इस पर शुक्रवार शाम नारायण का दोस्त हरीश उसे देखने बद्रीपुरा स्थित कमरे में पहुंचा तो वह हतप्रभ रह गया। कमरे में नारायण अचेतावस्था में पड़ा हुआ था। उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उत्तराखंड : यहां जंगली मशरूम की सब्जी खाने से दादा—दादी व पोती की मौत
चिकित्सकों के अनुसार युवक की मौत जहरीले पदार्थ के सेवन से हुई है। मेडिकल चौकी प्रभारी मनवर सिंह ने बताया कि युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। बहरहाल युवक के आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इधर बताया जा रहा है कि जिस समय युवक ने जहर खाया तब वह कमरे में अकेला ही था।
उत्तराखंड : यहां नेशनल हाईवे पर ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, एक घायल
कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर बैठेंगी उत्तराखंड की बेटी नेहा जोशी