बड़ी खबर : सेना का चीता हेलिकॉप्टर क्रैश, दोनों पायलट्स की तलाश जारी

सेना का चीता हेलिकॉप्टर क्रैश| अरुणाचल प्रदेश में गुरुवार को इंडियन आर्मी का चीता हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। सूत्रों के मुताबिक, हेलिकॉप्टर मंडला हिल्स इलाके…

बड़ी खबर : सेना का चीता हेलिकॉप्टर क्रैश, दोनों पायलट्स की तलाश जारी

सेना का चीता हेलिकॉप्टर क्रैश| अरुणाचल प्रदेश में गुरुवार को इंडियन आर्मी का चीता हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। सूत्रों के मुताबिक, हेलिकॉप्टर मंडला हिल्स इलाके में क्रैश हुआ है। इसमें लेफ्टिनेंट कर्नल और मेजर रैंक के अधिकारी सवार थे। तलाश के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है। आर्मी ने बताया कि हेलिकॉप्टर ने बोम्डियाल से उड़ान भरी थी। सुबह 9:15 बजे हेलिकॉप्टर का संपर्क एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से टूट गया था। इसके बाद से हेलिकॉप्टर की कोई जानकारी नहीं मिली है।

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक डिफेंस गुवाहाटी के PRO, लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला के पास सेना ऑपरेशन सॉर्टी चला रही थी। इस दौरान सुबह 9:15 बजे आर्मी एविएशन चीता हेलिकॉप्टर का एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क टूट गया। सर्च पार्टियों को मौके पर भेज दिया गया है।

उत्तराखंड : कूड़ा गाड़ी चालक ने बीमारी का बहाना बनाया, नगर आयुक्त ने बुला लिया डॉक्टर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *