सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी
विगत कुछ दिनों से लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए खैरना—गरमपानी बाजार को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। यहां किसी के भी आने—जाने की सख्त मनाही है। कांडपाल निवास से टीआरसी खैरना तक यह प्रतिबन्धित जोन बनाया गया है। वहीं आज गरमपानी और रानीखेत से फिर 13 नए पॉजिटिव केस आये हैं।
इधर आज उपजिलाधिकारी विनोद कुमार के आदेश से कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों की खैरना स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैम्पलिंग ली गयी। जिसमें प्रशासन, पुलिस, एसडीआरएफ की टीम द्वारा अधिक से अधिक लोगो की सैम्पलिंग के लिए पूरे बाजार का निरीक्षण किया गया।उपजिलाधिकारी विनोद कुमार ने कहा कि प्रशासन की पहली प्राथमिकता कोरोना की चेन को रोकना है। वहीं आज जिला पंचायत सदस्य अंकित साह, ग्राम प्रधान कन्नू गोस्वामी द्वारा पूरे बाजार में सेनेटाइजेशन किया गया। इधर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सतीश पंत ने बताया कि 106 RT-PCR टैस्ट हुए और वहीं टू नॉट टेस्ट में 15 में से 13 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
News Breaking – अल्मोड़ा में विगत 24 घंटे में 239 नए कोरोना संक्रमित, एक की मौत, एक्टिव केस 1015
यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी : उत्तराखंड से इन विशेष गाड़ियों का संचालन होगा बंद