ALMORA BREAKING: कोविड केयर अस्पताल में 10 अतिरिक्त स्वच्छक व 6 वार्ड ब्वाय रखने की मंजूरी, डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने अस्पताल जाकर परखीं व्यवस्थाएं, जिले में ऑक्सीजन सिलेंडरों का अधिग्रहण शुरू, 18 सिलेंडर अधिग्रहीत

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा यहां बेस स्थित कोविड केयर अस्पताल में कोविड वार्डों के लिए 10 अतिरिक्त स्वच्छक और 6 वार्ड ब्वाय रखने की मंजूरी मिल…




सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

यहां बेस स्थित कोविड केयर अस्पताल में कोविड वार्डों के लिए 10 अतिरिक्त स्वच्छक और 6 वार्ड ब्वाय रखने की मंजूरी मिल गई है। यह मंजूरी आज जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने दी। भदौरिया ने आज कोविड केयर अस्पताल जाकर स्थितियां परखीं और बेहतर प्रबंधन के निर्देश दिए। वहीं जिले में ऑक्सीजन सिलेंडरों के अधिग्रहण की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। आज एसडीएम सदर ने 18 सिलेंडर अधिग्रहण किया।


कोविड केयर अस्पताल अल्मोड़ा में व्यवस्थाओं का जायजा लेते जिलाधिकारी।

जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने आज बेस कोविड केयर चिकित्सालय पहुंचकर जायजा लिया और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बेहतर प्रबन्धन के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि भर्ती होने वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों के साथ सही व्यवहार रखा जाए और वार्डों में साफ-सफाई रहे। उन्होंने कहा कि ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाय। इस दौरान उन्होंने मंत्रणा करने के बाद कोविड वार्डों की सफाई के लिए 10 अतिरिक्त स्वच्छक रखने की मंजूरी दी। इनके अलावा 6 अतिरिक्त वार्ड ब्वाय कोविड केयर में रखे जायेगें। डीएम ने कोविड वार्ड में स्थापित हैल्प डैस्क को सुचारू रूप से चलाने के निर्देश दिये।

पुलिस वालों का भी घर—परिवार होता है ! Corona पीड़ित पत्नी की देखभाल के लिए नही दी छुट्टी तो CO साहब ने whatsapp पर कप्तान को भेज दिया इस्तीफा

जिलाधिकारी ने बेस अस्पताल परिसर में स्थापित सेन्ट्रलाइज्ड ऑक्सीजन पाइप लाइन का निरीक्षण किया। जो टाईप-डी सिलेन्डर के माध्यम से कोविड वार्ड में पहुंचायी जाएगी। इस बीच इसकी टैस्टिंग चल रही है। उम्मीद है कि जल्द ही यह कार्य करना शुरू कर देगी। जिलाधिकारी ने बेस में लोग कोरोना जांच के लिए लग रही लम्बी लाइन को देखने के बाद निर्देश दिए कि जनसुविधा के लिये दो कक्षों में बैठने की सुविधा दी जाए। उन्होंने परिसर में निष्प्रोज्य पड़े वाहनों को हटाने के निर्देश पीएमएस को दिये। डीएम ने कहा कि ऑक्सीजन सप्लाई की निर्बाध आपूर्ति पर विशेष ध्यान देना होगा।

उन्होंने कहा कि इसके लिये नोडल अधिकारी महाप्रबन्धन उद्योग को मेडिकल कालेज के डाक्टर्स से दैनिक रूप से जानकारी प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में आक्सीजन सिलेन्डरों का अधिग्रहण किया जा रहा है। इसी क्रम में आज उप जिलाधिकारी द्वारा 18 ऑक्सीजन सिलेन्डर अधिकृत किये गये हैं। अन्य तहसीलों में सिलेन्डर अधिग्रहण का कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बेस में पिथौरागढ़ मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा’ अरविन्द बरौनिया द्वारा डाक्टरों को वेन्टिलेटर संचालन के लिए दिए जा रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। डा. बरौनिया द्वारा डाक्टर्स व स्टाफ को वेन्टिलेटर संचालन सहित कोविड मरीजो के उचित ईलाज का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिलाधिकारी ने डाक्टरों से कहा कि भली-भाति प्रशिक्षण लेकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें, जिससे गम्भीर मरीजों के ईलाज में सहुलियत हो सके।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सविता हयांकी, प्राचार्य मेडिकल कालेज डा. आरजी नौटियाल, उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, पीएमएस डा एचसी गढ़कोटी, डा. अजय आर्य, डा. अनिल पाण्डे, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, एआरटीओ पीसी पलड़िया, अपर सहायक अभियन्ता नरेन्द्र कुमार, डा. सीएस मारछाल आदि भी मौजूद रहे।

अब विदेशों में भी पहुंच रहा भारतीय स्ट्रैन का कोरोना वायरस, यहां मिला पहला मरीज

Uttarakhand Breaking : कोरोना काल में भी तय समय पर खोले जायेंगे चार धाम के कपाट, एसओपी जारी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *