दु:खद : उत्तराखंड का एक और लाल जम्मू-कश्मीर के राजौरी में शहीद

पौड़ी। देश की सेवा करते हुए उत्तराखंड पौड़ी गढ़वाल जिले के सूबेदार राम सिंह जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो…

पौड़ी। देश की सेवा करते हुए उत्तराखंड पौड़ी गढ़वाल जिले के सूबेदार राम सिंह जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए। सेना के सूत्रों के मुताबिक राजौरी के थानामण्डी क्षेत्र में आतंकियों के खिलाफ सेना का ऑपरेशन चल रहा था।

सुबह तक चले ऑपरेशन में दो आतंकियों को मार गिराया गया था एक तीसरे आतंकी के संदेह में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। उसी दौरान घात लगाकर आतंकी ने बर्स्ट मार दिया जिसकी चपेट में सूबेदार राम सिंह आ गए और बुरी तरह जख्मी हो गए। चिकित्सकों की टीम ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन अत्यधिक खून बह जाने के कारण नहीं बचा सके।

Uttarakhand Breaking : यहां दिन दहाड़े 19 वर्षीय युवती की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

सूबेदार राम सिंह पौड़ी गढ़वाल जिले के ग्राम सालाना, वीर सपूत, 48 राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात थे और 16 गढ़वाल में सेवा देने के बाद करीब दो साल पहले वे राष्ट्रीय राइफल्स में शामिल हुए थे। वे मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले थे और लंबे समय से मेरठ में परिवार के साथ रह रहे थे।

सूबेदार राम सिंह फरवरी 2022 में वह 30 साल की सेवा के बाद सेवानिवृत्त होने वाले थे। लेकिन उससे पहले उनके शहीद होने खबर से उनके परिवार में मातम पसर गया। बटालियन की ओर से उनके शहीद होने की जानकारी उनके परिवार को गुरुवार को दी गई। मेरठ में सूबेदार राम सिंह का परिवार गंगानगर के इशापुरम कॉलोनी में रहता है।

हल्द्वानी ब्रेकिंग : अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर चलती बाइक पर गिरा पत्थर, एक की मौत साथी घायल

सूबेदार राम सिंह की चार बेटियां व एक बेटा है। इनमें से दो बेटियों की शादी हो चुकी है दो बेटियां और बेटा पढ़ाई कर रहा है। पति के शहीद होने की सूचना मिलने के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा है, पत्नी और बच्चों का रो रो-कर बुरा हाल है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जवान के शाहिद होने पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

हल्द्वानी: अल्मोड़ा निवासी पुलिस कांस्टेबल ने बैरक में फांसी लगा दे दी जान, हड़कंप

उत्तराखंड ब्रेकिंग : ट्रक और कार की भिड़ंत में सीपीयू दरोगा की दर्दनाक मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *