HomeBreaking NewsBig News : UKSSSC पेपर लीक मामले में एक और कनिष्ठ सहायक...

Big News : UKSSSC पेपर लीक मामले में एक और कनिष्ठ सहायक गिरफ्तार

देहरादून| उत्तराखंड एसटीएफ ने UKSSSC पेपर लीक मामले में एक ओर कनिष्ठ सहायक को गिरफ्तार किया है, पेपर लीक मामले में एसटीएफ की ओर से यह 32वीं गिरफ्तारी है।

एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि, हरिद्वार जिले के लक्सर निवासी राजबीर को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त राजबीर द्वारा हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र के कुछ परीक्षार्थियों को साथ ले जाकर धामपुर में नकल सेंटर में प्रश्न पत्र लीक कराया गया था। गवाहों के बयान एवं टेक्निकल साक्ष्य के आधार पर अभियुक्त को अरेस्ट किया गया। अभियुक्त राजबीर वर्तमान में कनिष्ठ सहायक राजकीय पॉलीटेक्निक हिंदोलखाल टिहरी गढ़वाल में तैनात है। आपको बता दें गुरुवार को ही सितारगंज निवासी पुलिस कांस्टेबल विनोद जोशी को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है।

अब तक 32 लोग गिरफ्तार – अभियुक्तों के नाम

1- शूरवीर सिंह चौहान
2- कुलवीर सिंह (स्वामी डेल्टा कोचिंग सेन्टर करनपुर देहरादून)
3- मनोज जोशी पीआरडी (पीआरडी पूर्व कर्मचारी UKSSSC रायपुर देहरादून)
4- गौरव नेगी
5- जयजीत दास (प्रोग्रामर, प्रिंटिंग प्रेस लखनऊ यूपी)
6- मनोज जोशी कनिष्ठ सहायक (कनिष्ठ सहायक सितारगंज न्यायालय ऊधमसिंहनगर)
7- अभिषेक वर्मा (कर्मचारी प्रिंटिंग प्रेस लखनऊ यूपी)
8- दीपक चौहान (मेडिकल यूनिवर्सिटी हे.न.ब. सेलाकुई में संविदा कर्मचारी)
9- भावेश जगूडी (मेडिकल यूनिवर्सिटी हे.न.ब. सेलाकुई में संविदा कर्मचारी)
10- दीपक शर्मा
11- अमरीष कुमार (उत्तराखण्ड पुलिस आरक्षी ऊधमसिंहनगर में नियुक्त)
12- महेन्द्र चौहान (कनिष्ठ सहायक नैनीताल न्यायालय में)
13- हिमांशु काण्डपाल (कनिष्ठ सहायक रामनगर न्यायालय में)
14- तुशार चौहान
15- गौरव चौहान (अपर निजी सचिव, सचिवालय उत्तराखण्ड)
16- सूर्य प्रताप (अपर निजी सचिव, सचिवालय उत्तराखण्ड)
17- उत्तरकाशी में तैनात शिक्षक तनुज शर्मा निवासी रायपुर
18- उत्तरकाशी जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत
19- अंकित रमोला निवासी उत्तरकाशी नौगांव
20- धामपुर निवासी जूनियर इंजीनियर ललित राज शर्मा
21- चंदन सिंह मनराल
22- जगदीश गोस्वामी पुत्र गोपाल बाबू गोस्वामी निवासी चांदी खेत पोस्ट ऑफिस गनाई थाना चौखुटिया जिला अल्मोड़ा
23- दिनेश चंद्र जोशी पंतनगर यूनिवर्सिटी में रिटायर्ड अधिकारी A. E. O. निवासी कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी
24- केंद्रपाल पुत्र भीम सिंह निवासी टीचर कॉलोनी धामपुर उत्तर प्रदेश।
25- RIMS कंपनी का कर्मचारी प्रदीप पाल निवासी बाराबंकी उत्तर प्रदेश
26- आरआईएमएस कंपनी लखनऊ (RIMS Company Lucknow) का मालिक राजेश चौहान
27- शशिकांत उत्तर प्रदेश के चंदौली निवासी, वर्तमान पता हल्द्वानी
28- विपिन बिहारी उत्तर प्रदेश सीतापुर (RMS कंपनी लखनऊ का पूर्व कर्मचारी)
29- राजकीय प्राथमिक विद्यालय, चंपावत लोहाघाट के बेसिक शिक्षक बलवंत सिंह रौतेला
30- फिरोज हैदर पुत्र सैयद मोहम्मद निवासी सीतापुर रोड लखनऊ, गोवा के पणजी से गिरफ्तार
31- उत्तराखंड पुलिस में कांस्टेबल विनोद जोशी पुत्र रमेश जोशी निवासी सितारगंज उधमसिंह नगर, उधम सिंह नगर में तैनात
32- कनिष्ठ सहायक राजबीर निवासी लक्सर (वर्तमान तैनाती – कनिष्ठ सहायक राजकीय पॉलीटेक्निक हिंदोलखाल टिहरी गढ़वाल)

ये है मामला

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने स्नातक स्तरीय परीक्षा गत वर्ष दिसंबर में कराई थी। इसके बाद से ही लगातार इसमें धांधली की बात सामने आ रही थी। बीती 22 जुलाई को मुख्यमंत्री के निर्देश पर रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। तब इसकी जांच एसटीएफ को सौंपी गई। इसके बाद से ही एसटीएफ कड़ियां जोड़कर पूरे मामले की जांच में जुटी है। इस मामले में अब तक 32 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

यह भी पढ़े: दुःखद: नैनीताल की 25 वर्षीय छात्रा का शव पुणे के FTII छात्रावास में लटका मिला

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments