HomeUttarakhandAlmoraAlmora Breaking: लाखों के गबन में एक और आरोपी दबोचा

Almora Breaking: लाखों के गबन में एक और आरोपी दबोचा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां गत वर्ष नवंबर माह में एटीएम में कैश लोडिंग के दौरान 39.14 लाख रुपये का गबन करने वाले कंपनी कर्मचारियों में से एक और कर्मचारी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। मामले में एक आरोपी गत दिवस पकड़ा गया था। पकड़े गए दोनों युवक बागेश्वर जिले के निवासी हैं।

उल्लेखनीय है कि 09 नवंबर 2021 को सीएमएस इन्फ्रों सिस्टम लिमिटेड के शाखा प्रबंधक विजय सिंह ने मामले की प्राथमिकी अल्मोड़ा कोतवाली में दर्ज कराई थी। तहरीर में उन्होंने बताया था कि उनकी कम्पनी अल्मोड़ा शहर के विभिन्न एटीएम मशीनों में कैश लोडिंग का कार्य करती है और लोडिंग में नियुक्त कर्मचारियों द्वारा कैश लोडिंग के दौरान कुल 39 लाख 14 हजार रुपये की धनराशी आपराधिक षड़यंत्र रचकर धोखाधड़ी से गबन कर ली। इस पर पुलिस ने आरोपी कंपनी कर्मचारियों के खिलाफ अभियोग दर्ज किया। तब से जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास चल रहे हैं।

मामले में आज कोतवाली पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी युवक/कंपनी कर्मचारी जितेन्द्र कुमार पुत्र ईश्वरी प्रसाद निवासी खर्क टम्टा, पोस्ट देवलधार चौंगाछीना, जिला बागेश्वर को करबला तिराहा के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। मामले में एक आरोपी को गत दिवस गिरफ्तार किया गया था। अभी अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक अंबी राम आर्य व आरक्षी खुशाल राम शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments