सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
वरिष्ठ नागरिक जनकल्याण न्यास के अध्यक्ष रणजीत सिंह बोरा ने कहा कि न्यास का वार्षिक अधिवेशन 14 सितंबर को आयोजित किया जा रहा है। जिला आंदोलन से लेकर सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा। कुली बेगार आंदोलन की 100वीं वर्षगांठ पर एक स्मारिक का विमोचन भी होगा। उन्होंने कहा कि न्यास से जुड़े सभी वरिष्ठ नागरिक तहसील रोड स्थित बैंकट हॉल में समय से पधारेंगे।
स्थानीय एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में बोरा ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों न्याय के जरिए गरीब, असहाय लोगों को मदद कर रहे हैं। बाहर से किसी भी तरह की मदद नहीं ली जा रही है। वरिष्ठ नागरिक अपनी पेंशन आदि से सामाजिक कार्यों का आयोजन और मदद करते हैं। उन्होंने कहा कि 14 सितंबर को न्यास का वार्षिक अधिवेशन है।
जिसमें जमुना लाल बजाज पुरस्कार से सम्मानित और गांधीवादी राधा बहन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहेंगी। अधिवेशन में जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, जिलाधिकारी विनीत कुमार, विधायक चंदन राम दास, कपकोट के विधायक बलवंत भौर्याल, नगर पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल, अल्मोड़ा नगर पालिका के अध्यक्ष प्रकाश जोशी, पूर्व सदस्य उत्तराखंड लोक सेवा आयोग डा. सुमेर चंद्र रवि, पूर्व विधायक कपकोट ललित फर्स्वाण,
सेवानिवृत्त कर्नल रवि पांडे, बीडीएस नेगी, डा. बसुधा पंत आदि कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। इसके अलावा पूर्व जिपंअ अल्मोड़ा जवाहर सिंह परिहार के अलावा जिला आंदोलनकारियों को सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान बाला दत्त तिवारी, दलीप सिंह खेतवाल, गोविंद भंडारी, हरीश लाल साह आदि मौजूद थे।