Bageshwar News: भुगतान संबंधी आदेश से गुस्से में प्रधान संगठन, 31 मई को जिलों में पंचायत राज अधिकारियों के घेराव का ऐलान
दीपक पाठक, बागेश्वर
ग्राम प्रधान संगठन ने सोमवार 31 मई को प्रदेश के सभी जिलों के जिला पंचायतराज अधिकारियों के घेराव का निर्णय लिया है। साथ ही रविवार को प्रदेश के सभी ग्राम प्रधान अपने-अपने घरों के बाहर धरना-प्रदर्शन भी करेंगे।
ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भास्कर सम्मल के प्रदेश स्तरीय प्रधान संगठन की वर्चुअल बैठक कर कहा कि 24 मई 2021 को प्रदेश के पंचायती राज सचिव द्वारा हर ग्राम पंचायत से प्रतिमाह 2500 रुपये का भुगतान गांव में स्थित सीएससी को भुगतान करने के आदेश का प्रदेश के सभी ग्राम प्रधानों ने विरोध किया था। साथ ही चेतावनी भी दी थी कि 30 मई तक यह आदेश निरस्त नहीं होगा तो ग्राम प्रधान संगठन पूरे प्रदेश में आंदोलन को बाध्य होगा। लेकिन सरकार द्वारा इस मामले में कोई सकारात्मक निर्णय नही लिया है ।
जिस कारण ग्राम प्रधान आक्रोशित है। उन्होंने कहा कि आगामी रविवार 30 माई को प्रदेश के ग्राम प्रधान अपने अपने घर के बाहर बैठकर एक घण्टे का धरना-प्रदर्शन करेंगे। तथा 31मई सोमवार को प्रदेश के ग्राम प्रधान अपने अपने जिले के जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय का घेराव कर विरोध दर्ज करेंगे। उन्होंने कहा कि फिर भी प्रदेश सरकार अपना निर्णय वापस नही लेती तो फिर आगे की रणनीति के लिए जनपद वार बैठक कर अग्रिम निर्णय लेंगे। वर्चुअल बैठक में हिमांशु खाती, हीरा बल्लभ बधानी, मीनू क्षेत्री, भुवन ऐठानी, मनोहर आर्य, प्रकाश मेहरा, कुंडल महर, मोहन नेगी, श्याम सुंदर, पुष्पा रावत, के एन बिलवाल, राजेन्द्र बिष्ट, आदि मौजूद थे
विधायक चंदन राम दास कोरोना संक्रमित, बागेश्वर अस्पताल से देहरादून हुए रेफर
Uttarakhand Breaking : यहां बॉलीवुड अभिनेता मनोज वाजपेयी के टीम सहित पहुंचने का हो रहा विरोध
Uttarakhand : दोस्त से हुई अनबन तो फांसी के फंदे पर झूल गई नर्स, मौत