रामनगर। प्रधानमंत्री का वादा था किसानों की आय होगी दुगनी लेकिन यहां तो किसान को न्यूनतम समर्थन मूल्य के आधे दाम पर अपने धान को बेचने को मजबूर होना पड़ रहा है। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी में तहसील क्षेत्र अंतर्गत प्रशासन द्वारा निर्धारित धान क्रय केंद्रों में धान की तोल व खरीद बंद कर देने पर उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने आक्रोश जताया है तथा मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री, सहकारिता मंत्री, आयुक्त कुमाऊं मंडल, जिलाधिकारी नैनीताल को पत्र लिखते हुए शीघ्र अति शीघ्र खरीद केंद्रों पर तोल एवं खरीद शुरू करने की मांग की है। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी ने प्रेस को जारी बयान में कहा है कि प्रधानमंत्री द्वारा किसानों की आय दुगनी करने की घोषणा जुमला बनकर रह गई है। किसान खरीद केंद्रों में टोकन लेकर दर-दर भटक रहा है तथा औने पौने दामों में मिल मालिकों को ओने पौने दामों में बेचने को मजबूर हो रहा है।
धान की खरीद न हो पाने के कारण गेहूं की बुवाई भी नहीं कर पा रहा है। सोसाइटी व आर एस सी के अधिकारियों के द्वारा बताया जा रहा है कि सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य की खरीद पूरी हो चुकने के कारण वह किसानों के धान खरीदने को असमर्थ हैं। इस संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारी व प्रशासन के द्वारा शासन को डिमांड भेज कर किसानों की धान की उपज क्रय करने की अनुमति मांगी है लेकिन सरकार के द्वारा अभी तक अनुमति न मिलने के कारण अन्नदाता किसान का धान खेतों में ही पड़ा है।